यूपी: राज्यपाल से सम्मानित मास्टरजी ने बताया चंदौली को पंजाब और कश्मीर को नागालैण्ड की राजधानी, अपार ज्ञान देखकर DM साहब हुए पानी-पानी

इन दिनों उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों (Government School) में बच्चों को दी जाने वाली शिक्षा व्यवस्था (Education System) के क्या हालात हैं, इसका एक नजारा प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में देखने को मिला. स्कूल में औचक निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी (DM) भी मास्टरजी के अपार ज्ञान को देखकर पानी-पानी हो गए. स्कूल के मास्टर का आलम ये था कि वे न तो गुड आफ्टरनून की स्पेलिंग बता पाए और न ही 17 का पहाड़ा सुना पाए. सबसे ज्यादा हद तो तब हो गई जब मास्टरजी ने चंदौली को पंजाब और जम्मू कश्मीर को नागालैंड की राजधानी बता दिया. यह देख डीएम साहब का पारा चढ़ गया और उन्होंने प्रधानाध्यापक को सस्पेंड करने का निर्देश दे दिया. बता दें प्रधानाध्यापक जयप्रकाश को साल 2017-18 में राज्यपाल द्वारा शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.


Also Read: जब अनाथ बच्चों की कहानी सुन भावुक हुए आदित्यनाथ, नहीं रोक पाए आंसू


दरअसल, डीएम मार्कंडेय शाही प्रतापगढ़ के लक्ष्मणपुर ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में निरीक्षण करने पहुंचे थे. जब उन्होंने वहां मौजूद बच्चों व शिक्षकों के ज्ञान को टटोला तो वे खुद शर्मसार हो गए. 50 हजार रुपये महीने वेतन पाने वाले शिक्षकों को गुड आफ्टरनून तक लिखना नहीं आया. जब डीएम ने बच्चों के साथ शिक्षक से गुड आफ्टरनून लिखवाया तो ठंडी में उनको पसीने छूटने लगे. इसके बाद डीएम ने प्रधानाध्यापक जय प्रकाश से पंजाब की राजधानी बताने को कहा. तो उनक जवाब सुनकर वे चकरा गए. गुरुजी ने चंदौली को पंजाब की राजधानी बता दिया. इतना सुनते ही डीएम ने उनके निलंबन का आदेश दे दिया.


राज्यपाल से सम्मानित गुरुजी ने चंदौली को बताया पंजाब की राजधानी, हुए निलंबित

वहीं, एक अन्य शिक्षक रामदीन गुप्ता से 13 और 17 का पहाड़ा सुनाने के लिये कहा. शिक्षक ने किसी तरह 13 का पहाड़ा तो सुनाया, लेकिन 17 का पहाड़ा पूछने पर बंगले झांकने लगे. साथ ही उन्होंने कहा कि वे उस सब्जेक्ट के शिक्षक नहीं हैं. इस पर डीएम के साथ निरीक्षण करने वाले अफसरों को आगे आना पड़ा. उन्होंने शिक्षक से कहा ‘आप डीएम से क्यों नहीं कह देते कि ये 17 का पहाड़ा हमसे न हो पायेगा’. फिलहाल डीएम की क्लास ने पूरे प्रदेश के सरकारी शिक्षक और उनके महकमे की पोल खोल कर रख दी. जिले में डीएम का निरीक्षण चर्चा का विषय बना हुआ है.


बता दें स्कूल में पंजीकृत 106 छात्र/छात्राओं में से मौके पर 20 ही उपस्थित रहे. डीएम ने प्रधानाध्यापक जय प्रकाश के विरुद्ध निलम्बन की कार्रवाई करने के साथ ही उनका तबादला दूसरे ब्लॉक में किए जाने का निर्देश दिया. हैरानी तो इस बात की थी कि इतनी कम छात्र संख्या पर 6 शिक्षिकाओं की तैनाती की गई थी. डीएम ने बीएसए को अतिरिक्त शिक्षिकाओं को अन्यत्र तैनात करने का निर्देश दिया.


Also Read: यूपी: परिवहन विभाग का आदेश, पुराने वाहनों पर लगेगी नई हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, ये है वजह


पंजाब की राजधानी चंदौली और तमिलनाडु की पंजाब

डॉक्टर का वेतन रोका, गंदगी पर लगाई फटकार…

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लक्ष्मणपुर के नेत्र परीक्षण केन्द्र के अन्दर बड़ी मात्रा में निष्प्रयोज्य सामग्री व पीएचसी के आसपास गंदगी पायी गयी. डीएम ने पीएचसी प्रभारी को एक सप्ताह के अन्दर सफाई कराने का निर्देश दिया. उपस्थिति पंजिका में वरिष्ठ लिपिक राधेश्याम यादव हस्ताक्षर करने के पश्चात् उपस्थित नही थे. बताया गया कि सीएमओ ऑफिस गए हैं, जिस पर डीएम ने सीएमओ को अनुपस्थित कर्मचारी से स्पष्टीकरण के लिए कहा. कार्मिक संदीप पाठक, देवेन्द्र कुमार, अवधेश कुमार को अनुपस्थित पाए जाने पर वेतन रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण मांगा है. 21 नवंबर से बिना स्वीकृत अवकाश अनुपस्थित चल रहे डॉ. सुरेश कुमार का वेतन रोके जाने के साथ ही स्पष्टीकरण मांगा है. एएनएम रेखा मिश्रा का स्थानान्तरण छह माह पहले लक्ष्मणपुर ब्लॉक से कर दिया गया, लेकिन उनका मातृत्व अवकाश पीएचसी लक्ष्मणपुर से स्वीकृत किए जाने पर सीएमओ से स्पष्टीकरण मांगा है.


एक लेखाकार को निलंबित और दूसरे को हटाया…

डीएम ने लक्ष्मणपुर ब्लॉक में बन रहे आवास में खामियां मिलने पर जेई को गुणवत्ता मे सुधार का निर्देश देते हुए दिसंबर तक काम पूरा करने को कहा. ब्लॉक परिसर की सड़क की गुणवत्ता की जांच के लिए डीसी मनरेगा को टीम गठित करने का निर्देश दिया. ग्रान्ट रजिस्टर में 24 लाख 80 हजार रूपये जबकि बैंक पास बुक में 26 लाख 62 हजार रूपये अंकित थे. डीएम ने बीडीओ को अन्तर का कारण स्पष्ट करने का निर्देश दिया. आवास योजना में अवशेष भुगतान कर निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया. हेल्थ एण्ड वेलनेश सेन्टर सरायआनादेव और मुल्तानीपुर में अब तक शुरू न होने पर डीएम ने बीडीओ को संबंधित सके्रटरी को चेतावनी जारी करने को कहा. बाउंड्री के बगल अवैध दुकाने हटाने का निर्देश दिया. मनरेगा योजना में भुगतान में अनियमितता पर लेखाकार श्रीनाथ प्रजापति को निलम्बित करने का आदेश दिया. बाबागंज ब्लॉक के लेखाकार हीरालाल को मनरेगा भुगतान में अनियमितता पर मंगरौरा ब्लॉक में तबादला करने का निर्देश दिया। मामले की जांच भी कराने को कहा.


लेखाकार सहित 3 लोगों का रोका वेतन…

खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय लक्ष्मणपुर में लेखाकार बृजेश तिवारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर शुभम तिवारी, अनुचर कुलदीप कुमार अनुपस्थित पाए गए. डीएम ने उनका वेतन रोकते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया. कार्यालय में अध्यापक के एरियर, वेतन भुगतान, मातृत्व अवकाश आदि से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र बिना निस्तारण के पड़े हुये थे और छात्र/छात्राओं को वितरण के लिए दवायें भी पड़ी हुई थी, जिस पर डीएम ने बीईओ गौतम प्रसाद को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया. डीएम ने खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय की जमीन के सीमांकन के लिए एसडीएम लालगंज को निर्देशित किया.


Also Read: यूपी: शीतलहर में गायों को ठंड से बचाने के लिए पहनाया जाएगा ‘काऊ कोट’, अयोध्या नगर निगम ने लिया फैसला


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )