PF घोटाले मामले में योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, UPPCL के चेयरमैन व प्रमुख सचिव आलोक कुमार को हटाया

भविष्य निधि घोटाले (UP PF Scam) मामले में योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) की एमडी को हटाए जाने के बाद राज्य सरकार ने अब प्रमुख सचिव ऊर्जा व अध्यक्ष यूपीपीसीएल आलोक कुमार (Alok Kumar) को भी हटा दिया है. कारपोरेशन के अध्यक्ष होने के नाते आलोक को भी घोटाले के लिए जिम्मेदार मानते हुए बिजलीकर्मियों द्वारा आंदोलन किया जा रहा था. घोटाले को लेकर विपक्षी पार्टियां भी सरकार पर लगातार दबाव बनाए हुए हैं.


आलोक कुमार को हटाने के लिए खुद ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा व कर्मचारी, अभियंता मोर्चा खोले हुए थे. लगातार उनके खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा था. उन्हें हटाने के बाद प्रदेश सरकार ने उन्हें औद्योगिक विकास विभाग का प्रमुख सचिव बनाया है. प्रमुख सचिव परिवहन अरविंद कुमार को पावर कॉरपोरेशन का नया चेयरमैन और प्रमुख सचिव ऊर्जा बनाया गया है. आलोक कुमार को प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास के साथ प्रमुख सचिव एनआरआई व सार्वजनिक उद्योग बनाया गया है. उन्हें सार्वजनिक उद्योग ब्यूरो के महानिदेशक पद का भी चार्ज दिया गया है.


इसके अलावा प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास राजेश कुमार सिंह को प्रमुख सचिव परिवहन बनाया गया है. यही नहीं, अयोध्या फैसले के मद्देनजर सचिव औद्योगिक विकास एमपी अग्रवाल को अयोध्या का ओएसडी तैनात किया गया है. जबकि 30 नवंबर के बाद अग्रवाल अयोध्या मंडल के कमिश्नर होंगे. इनके अलावा सचिव रेरा, लखनऊ अबरार अहमद को विशेष सचिव नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग तथा निदेशक नमामि गंगे योजना यूपी के पद पर तैनात किया गया है. अबरार अहमद के स्थान पर अपर आयुक्त वाराणसी मंडल के पद पर तैनात पीसीएस अधिकारी अजय कुमार अवस्थी को तैनात किया गया है.


Also Read: PF Scam: एपी मिश्रा को MD बनाए रखने के लिए सपा सरकार ने बदल डाले थे सारे नियम, तमाम IAS को दरकिनार कर दे दिए थे एक साथ तीन पदों के चार्ज


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )