अयोध्या की ब्रांडिंग के लिए योगी सरकार ने खोला खजाना, कैबिनेट में इन 7 प्रस्तावों को मिली मंजूरी

अयोध्या की ब्रांडिंग के लिए योगी सरकार ने अपना ख़जाना खोल दिया है. सरकार मीरपुर गांव में 61.31 हेक्टेयर ज़मीन खरीदेगी, सरकार ने ज़मीन खरीदने के लिए 440 करोड़ 46 लाख रुपये का प्रस्ताव रखा है. कैबिनेट ने 2019-20 के लिए 100 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. ये राशि अयोध्या को सुंदर बनाने में खर्च होगी. साथ ही अयोध्या में भगवान राम पर आधारित डिजिटल लाइब्रेरी बनेगी.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक (Yogi Adityanath Cabinet) में अयोध्या में 447 करोड़ रुपये की लागत से प्रभु श्रीराम की प्रतिमा लगाने व नगर को पर्यटन विकास केंद्र बनाने को मंजूरी दी गई. इसके अलावा योगी सरकार ने वाराणसी के सारनाथ में पर्यटक थाना और कैंट को बांटकर लालपुर नाम से नया थाना बनाने का प्रस्ताव मंजूरी दी है. योगी आदित्यनाथ सरकार ने समाजवादी पार्टी सरकार के दौरान बनाए गए 28 ब्लाकों के पुनर्गठन पर नए सिरे से विचार करने का फैसला किया है.


योगी कैबिनेट ने सौर ऊर्जा 500 मेगावाट प्लांट के लिए बिडिंग प्रक्रिया शुरू, तीन प्रोजेक्ट को मंजूरी प्रदान की है. शुक्रवार को योगी आदित्नाथ की अगुवाई में हुई बैठक में शीरा नीति को दी मंजूरी दी गयी है. इसके अलावा कैबिनेट में सहमति बनी है कि दंड विधि विधेयक 2019 के अंतर्गत धारा 107 व 109 से जुड़े 20 हजार मुकदमे खत्म किए जाएं.


Also Read: बीमार बुजुर्ग के लिए मसीहा बने सीएम योगी, अस्पताल पहुंचवाकर करवाया इलाज, दी आर्थिक मदद, सोशल मीडिया से मिली थी जानकारी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )