जब अनाथ बच्चों की कहानी सुन भावुक हुए आदित्यनाथ, नहीं रोक पाए आंसू

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को आमतौर पर बेहद सख्त मिजाज का इंसान माना जाता है. लेकिन शासनिक मामलों में दिखने वाली यह सख्ती तब एक मुलायम हृदय और संवेदना से भरे व्यक्ति में बदल जाती है जब कोई दर्द भरी कहानी या मार्मिक दृश्य योगी के सामने आता है. ऐसा कई बार हो चुका जब मंच पर ही सीएम योगी खुद के आंसू नहीं रोक पाए. यही वाकया एक बार फिर देखने को मिला जब योगी आदित्यनाथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीाय अधिवेशन के कार्यक्रम में शिरकत करने आगरा पहुंचे थे. इस दौरान जब एक इंजीनियर ने अनाथ बच्चो की पीड़ा भरी सुनाई तो सीएम योगी के मंच पर ही आंसू छलक आए.


दरअसल, एबीवीपी (ABVP) के राष्ट्रीय अधिवेशन में प्राध्यापक यशवंत राव केलकर युवा पुरस्कार पाने वाले वाले महाराष्ट्र के सागर रेड्डी ने अपने संघर्ष की कहानी सुनाई. उन्होने बताया कि एक साल की छोटी सी उम्र में उनके माता-पिता की हत्या कर दी गई. इसके बाद वो एक अनाथ आश्रम में पले-बढ़े. नियम के तहत 18 साल की उम्र में अनाथ आश्रम से जाना पड़ा. तब उनके पास कुछ नहीं था. दो साल मंदिरों और गुरुद्वारों में प्रसाद ग्रहण कर गुजर-बसर की। इसके बाद मुंबई चले गए. यहां उन्होंने किसी की मदद से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की. अपनी मेहनत और लगन से एक प्रतिष्ठित कंपनी में अच्छी नौकरी मिल गई.


रेड्डी ने बताया कि 18 साल की उम्र होते ही अनाथ युवक को जब अनाथालय से निकाला जाता है, तो उसके मन में क्या पीड़ा होती है, यह आप लोगों के लिए कल्पना से भी परे है, युवतियां देह व्यापार के लिए मजबूर हो जाती हैं, युवकों ने आत्महत्या तक की है. वहीं मंच पर विराजमान सीएम योगी इस पूरी कहानी को बेहद ध्यान से सुन रहे थे. जैसे ही अनाथ बच्चो के पीड़ा की बात आई तो योगी के आंसू छलक आए. इस दौरान सीएम बेहद भावुक और गंभीर दिखे.


Image result for योगी आदित्यनाथ आंसू

बता देे कि यह कोई पहली बार नहीं है जब किसी की पीड़ा सुनकर योगी आदित्यनाथ भावुक हुए हों, इसी साल की फरवरी में मन की बात के एक कार्यक्रम के दौरान न जब युवाओं ने पुलवामा आतंकी हमले को लेकर सवाल पूछा तो जवाब देते समय सीएम योगी जवानों के परिजनों की पीड़ा को याद करते हुए फफक-फफकर मंच पर ही रो पड़े थे.


Also Read: अयोध्या फैसले की पूरी रात नहीं सोए CM योगी, आदेश सुनते ही हो गए थे बेहद भावुक


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )