UP के प्राथमिक स्कूलों की सूरत बदल रही योगी सरकार, 3 साल में बढ़े 50 लाख छात्र

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi government) ने प्राथमिक स्कूलों (Primary Schools) की सूरत बदल दी है। इसका नतीजा ये निकला कि पिछले 3 सालों में प्राथमिक स्कूलों में 50 लाख छात्रों की संख्या बढ़ गई है। मिशन प्रेरणा ई-पाठशाला से ऑनलाइन शिक्षा प्रभावी तौर पर स्कूलों में लागू की गई है।


बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने 21 सितंबर को मिशन प्रेरणा ई-पाठशाल का शुभारंभ किया था। जनपद स्तर पर इस योजना के तहत लाखों छात्र-छात्राएं ऑनलाइन शिक्षा का लाभ उठा रहे हैं। कोरोना काल में भी योगी सरकार की इस योजना की वजह से बच्चों की शिक्षा में कोई रुकावट नहीं आई।


Also Read: गन्ना फसल की विविधीकरण, उत्पादन तथा किसानों की आय में सुधार पर बल दे रही योगी सरकार


पहली कक्षा से लेकर आठवीं तक के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में अवरोध पैदा न हो इसके लिए राज्य सरकार की ये मुहिम रंग ला रही है। स्मार्टफोन, दूरदर्शन और आकाशवाणी के जरिए 50 लाख से अधिक छात्र ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।


जानकारी के मुताबिक, योगी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण फैसले लिए, जिससे शहर से ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों को नई दिशा मिली है। पिछले 3 सालों में प्राथमिक स्कूलों में छात्रों की संख्या 50 लाख तक बढ़ी है। दीक्षा के तहत अभी तक 5000 वीडियो को साइट पर अपलोड किए गए हैं।


Also Read: योगी इम्पेक्ट: UP ने महज 6 महीने में हासिल किया मनरेगा का वार्षिक टारगेट


70 लाख से अधिक क्यूआर कोड स्कैन किए गए हैं। दो करोड़ से अधिक बार कन्टेंट प्ले किया जा चुका है। सरकार ने स्कूलों में शैक्षिक गतिविधियां शुरू होने पर हर स्कूल को स्मार्ट स्कूल में तब्दील करने की कार्ययोजना के तहत पांच हजार से अधिक स्कूलों को स्मार्ट स्कूलों में बदला जा चुका है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )