10 लाख से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को आर्थिक सहायता देगी योगी सरकार, मांगी गई बैंक डिटेल

कोरोना संकट काल में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) प्रवासी मजदूरों (Migrant Laborers) की बेहतरी के लिए लगातार काम रही है. चाहें बात रोजगार की हो राशन की या आर्थिक मदद की हो सरकार लगातार राहत पहुंचाने का काम कर रही है. इसी क्रम में सरकार ने एक बार फिर 10 लाख से ज्यादा प्रवासी श्रमिकों/कामगारों को आर्थिक सहायता देने की तैयारी कर ली है. इस महीने के अंत तक यूपी के प्रवासी श्रमिकों/कामगारों को 1000-1000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. 


सचिव राजस्व संजय गोयल ने सभी जिलों के डीएम से श्रमिकों के बैंक अकाउंट का डीटेल मांगा है. सरकार हर परिवार को एक बार में 1000 रुपये तक की आर्थिक सहायता दे रही है. सरकार को प्रदेश में 20 से 22 लाख परिवार होने का अनुमान है. प्रदेश में कुल 35 लाख से ज्यादा प्रवासी श्रमिक/कामगार वापस आए हैं. 


बता दें कि इससे पहले सीएम योगीने पहले चरण में 10.48 लाख प्रवासी परिवारों के अकाउंट में 1000-1000 रुपये ट्रांसफर किए थे. इससे उन्हें कोरोना आपदा के दौरान सहायता मिली. अब सरकार की ओर से बाकी 10 लाख परिवारों को भी आर्थिक सहायता दी जानी है. उम्मीद है कि जून महीने के अंत तक प्रवासी श्रमिकों/कामगारों के परिवार तक ये सहायता पहुंच जाएगी. 


Also Read: Covid-19 आंकड़ों में हो रही गड़बड़ी पर CM योगी नाराज, गलत जानकारी दी तो ये अधिकारी होंगे जिम्मेदार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )