Grammy Awards 2024: ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुआ PM मोदी का लिखा गाना ‘Abundance in Millets’

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के लिखे गाने को ‘बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस’ कैटेगरी में ग्रैमी नॉमिनेशन मिला है। जी हां, शुक्रवार को आए ग्रैमी अवॉर्ड्स 2024 (Grammy Awards 2024) की लिस्ट में ‘एबंडेंस इन मिलेट्स’ (Abundance in Millets) का भी नाम है।

मोदी सरकार की ओर से मोटे अनाज यानी मिलेट्स को बढ़ावा देने का प्रयास लगातार जारी हैं। इसी कोशिशों के बाच प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय-अमेरिकी गायक फाल्गुनी शाह के साथ मिलकर बाजरा के लाभों पर एक गाना लिखा था। मोटे अनाज के फायदों को बढ़ावा देने के लिए लिखे गये गाने को सर्वश्रेष्ठ ग्लोबल पुरस्कार ग्रैमी के लिए नॉमिनेशन मिला है। इस गाने का शीर्षक है ‘एबंडेंस इन मिलेट्स’ है।

Also Read: लखनऊ: अखिलेश यादव ने सेलिब्रेट किया खजांची का बर्थडे, बोले- भाजपा ने अमीरों की तिजोरी में भरा गरीबों का पैसा

शुक्रवार को आए ग्रैमी अवॉर्ड्स 2024 की लिस्ट में ‘एबंडेंस इन मिलेट्स’ का भी नाम है। प्रधानमंत्री मोदी ने सिंगर फाल्गुनी शाह और गौरव शाह के साथ इस गाने को लिखा है। ऐसा पहली बार है जब किसी राजनेता को दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित ग्रैमी नॉमिनेशन में जगह मिली हो।

जानकारी के मुताबिक मुंबई में जन्मीं गायिका-गीतकार फाल्गुनी शाह और उनके पति व गायक गौरव शाह के द्वारा गाया गया है। गायिका-गीतकार फाल्गुनी शाह को उनके स्टेज नाम फालू के नाम से भी जाना जाता है। वह फिलहाल न्यूयॉर्क में रहती हैं। उनके पति गौरव शाह भी सॉन्ग राइटर और क्लासिकल सिंगर हैं।

Also Read: लखनऊ: KGMU में नियुक्तियों को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य का बड़ा आरोप, बोले- लॉलीपाप दिखा आरक्षण नियमावली का किया बंटाधार

इसके अलावा ग्रैमी पुरस्कार की दौड़ में ‘शैडो फोर्सेज’ के लिए अरूज आफताब, विजय अय्यर और शहजाद इस्माइली, ‘अलोन’ के लिए बर्ना बॉय और ‘फील’ के लिए डेविडो समेत अन्य नामांकन शामिल हैं। बता दें कि वर्ष 2023 को ‘अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष’ के रूप में नामित किया गया है।

इसके लिए एक प्रस्ताव को भारत द्वारा आगे लाया गया था और संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) के शासी निकायों के सदस्यों के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र द्वारा इसका समर्थन किया गया था। इस साल की शुरुआत में गाने की रिलीज से पहले फाल्गुनी ने ट्विटर पर गाना शेयर करते हुए कहा था, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने मेरे और मेरे पति गौरव शाह के साथ एक गाना लिखा है।’

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )