Health Tips: गुणकारी है नीम का तेल, बाल झड़ने की समस्या से मिलती है निजात

एक वक्त था जब हम सुनते थे कि गाँवों में लोग दोपहर के समय में नीम के पेड़ के नीचे खाट बिछाकर चैन की नींद सोते थे। अब गाँव तो कम रह गए हैं जिसके चलते नीम की तादाद भी कम हो गई है। आयुर्वेद में नीम की पत्तियों को बहुगुणकारी बताया गया है। विशेष रूप से त्वचा के लिए। कहा जाता है कि यदि आप रोज 3-4 नीम की ताजी पत्तियाँ तोडक़र खा लें तो आपको त्वचा सम्बन्धी कोई बीमारी नहीं होगी। नीम एक ऐसी जड़ी-बूटी है जिससे शायद ही कोई अपरिचित रहा हो। खाने में बिल्कुल कड़वा लेकिन सेहत के लिए बहुत अच्छा।

नीम की पत्तियों का तेल (Neem oil) बालों के लिए बहुत फायदेमंद है। महिलाओं को बाल झडऩे की समस्या से जूझना पड़ता है। अगर आप इस समस्या से छुटकारा पाना चाहती हैं तो इसके लिए नीम का तेल सबसे अच्छा उपाय है। इससे बाल झड़ने की समस्या से आराम मिलेगा, डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा मिलेगा और साथ ही समय से पूर्व हो रहे सफेद बाल से निजात मिलेगी।

Also Read: Health Tips: इन खट्टे फलों के हैरान करने वाले लाभ, दूर होंगी झुर्रियां, मुहासों से मिलेगा छुटकारा

नीम का तेल बनाने की सामग्री
  • 1 कटोरी नीम की पत्तियां
  • 1 कटोरी नारियल तेल
नीम का तेल बनाने की विधि

सबसे पहले नीम की पत्तियों को सा पानी से दो बार धो लें। फिर मिक्सर में डालकर अच्छे से पीस लें। बारीक हो जाने के बाद तेल और नीम के पेस्ट को मिक्स कर लें। धीमी आंच पर मिश्रण को कड़ाही में डालकर 5 मिनट तक पका लें और फिर ठंडा करके छानकर शीशी में भर लें।

Also Read: Health Tips: पेट के लिए वरदान है पपीता, मोटापे को करता है कंट्रोल, ये भी फायदे

नीम के तेल के फायदे

नीम का तेल बालों को झड़ने से रोकेगा। इसके साथ ही असमय सफेद हो रहे बालों से निजात दिलवाएगा। नीम का तेल बालों में लगाने से डैंड्रफ से छुटकारा मिलता है। साथ ही जिनके बाल रुखे और बेजान होते हैं उनके बालों के लिए यह रामबाण इलाज है। इसके उपयोग से बालों को स्वस्थ पोषण मिलेगा जिससे बाल घने, सुन्दर और मजबूत होंगे। नीम का तेल लगाने से सिर में खुजली नहीं होती है साथ ही सिर की त्वचा शुष्क नहीं होती है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )