पाकिस्तान में एक महीने के अंदर दूसरी टारगेट किलिंग, हिंदू डॉक्टर की सरेआम गोली मारकर हत्या

पाकिस्तान (Pakistan) में एक बार फिर हिंदू डॉक्टर (Hindu Doctor) को निशाना बनाया गया है. कराची नगर निगम के रिटायर्ड डायरेक्टर और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. बीरबल जेनानी (Dr Birbal Jenani Murder) की ल्यारी एक्सप्रेसवे के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हमले में उनके असिस्टेंट कुरात-उल-ऐन भी गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों एक ही कार में यात्रा कर रहे थे. पाकिस्तान में एक महीने के भीतर यह दूसरी टारगेट किलिंग है, जिसमें हिंदुओं को निशाना बनाया गया है.

स्थानीय मीडिया के अनुसार हमले में उनके सहायक डॉ क़ुरत-उल-ऐन घायल हो गए. दोनों एक कार में यात्रा कर रहे थे. हमले के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टार्गेटेड किलिंग का मामला होने का संदेह जताया जा रहा है.

पाकिस्तान में इस महीने हिंदू डॉक्टर (Hindu Doctor) पर हमले का यह दूसरा मामला है. इस महीने की शुरुआत में, पाकिस्तान के हैदराबाद के एक डॉक्टर धर्म देव राठी को उनके ड्राइवर ने उनके घर के अंदर कथित तौर पर मार डाला था. पुलिस ने पाकिस्तानी न्यूज आउटलेट द नेशन को बताया कि ड्राइवर ने चाकू से डॉक्टर का गला काट दिया था. पुलिस ने चालक को खैरपुर स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया और उसकी पहचान हनीफ लेघारी के रूप में की. डॉक्टर के रसोइए ने पुलिस को बताया कि घर जाते समय दोनों में कहासुनी हो गई. घर पहुंचने के बाद, ड्राइवर ने कथित तौर पर रसोई से चाकू लिया और अपने ही घर में डॉक्टर की हत्या कर दी.

पाकिस्तान के अल्पसंख्यक मामलों के प्रांतीय मंत्री ज्ञान चंद इस्सरानी ने 24 घंटे के भीतर संदिग्ध को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की प्रशंसा की. उन्होंने मारे गए डॉक्टर के परिवार को भी न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की महिला विंग की प्रमुख फरयाल तालपुर ने हत्या की निंदा की और इस घटना को “दिल दहला देने वाला” बताया. उन्होंने डॉक्टर के परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन भी दिया. उन्होंने कहा कि यह घटना दुखद थी, खासकर ऐसे समय में जब हिंदू समुदाय होली मना रहा था.

Also Read: चीन में मुसलमानों पर कहर जारी, रोजे रखने पर प्रतिबंध, जबरन खिला रहे सूअर का मांस!

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )