Encounter in UP: अपराधियों पर कहर बनकर टूटी योगी सरकार, 6 सालों में 10 हजार से अधिक एनकाउंटर, अब तक 60 से अधिक माफिया ढेर

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में गुरुवार को हुए अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर के बाद योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के शासन काल की चर्चाएं तेज हो गई हैं. सोशल मीडिया पर हैशटैग एनकाउंट, हैशटैग असद अहमद, हैशटैग यूपी पुलिस ट्रेंड कर रहा है. एक रिपोर्ट की मानें तो योगी के छह साल के कार्यकाल में करीब 11 हजार एनकाउंटर हुए हैं.

उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 2017 के बाद से 10,713 एनकाउंटर हुए हैं, जिनमें से सबसे अधिक 3,152 एनकाउंटर मेरठ पुलिस द्वारा किए गए, जिसमें 63 अपराधी मारे गए और 1,708 गिरफ्तार किए गए. इसके बाद आगरा पुलिस है, जिसने 1,844 मुठभेड़ों को अंजाम दिया, जिसमें 14 खूंखार अपराधी मारे गए, 4,654 गिरफ्तार किए गए, जबकि 55 पुलिस कर्मी घायल हुए.

आंकड़ों के मुताबिक मार्च 2017 से लेकर मार्च 2023 तक यूपी पुलिस ने 23,125 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. इनमें कई खूंखार अपराधी भी शामिल हैं. इनमें मुजफ्फरनगर का संजीव उर्फ जीवा लखनऊ जेल में बंद है. नोएडा का सुंदर भाटी उर्फ नेताजी हमीरपुर में, नोएडा का अनिल दुजाना उर्फ अनिल नागर महाराजगंज में, नोएडा का अनिल भाटी कौशांबी में, नोएडा का सिंहराज भाटी फैजाबाद में, मुजफ्फरनगर का सुशील मूंछ कानपुर में, नोएडा का अंकित गुर्जर महाराजगंज में, गाजियाबाद का अमित कसाना नोएडा में, शामली का आकाश जाट गाजियाबाद में, मेरठ का उधम सिंह आजमगढ़ में, मेरठ का योगेश भदौड़ा सिद्धार्थनगर में और बागपत का अजीत उर्फ हप्पू बरेली जेल में बंद है.

जीरो टॉलरेंस की नीति पर योगी सरकार
साथ ही कहा गया है कि योगी सरकार ने यूपी की कानून व्यवस्था की स्थिति को मजबूत करने के लिए माफिया के खिलाफ जीरो टॉलरेंस और असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की नीति अपनाई है. सरकारी आंकड़ों से पता चलता है कि बरेली डिवीजन के तहत, पिछले छह वर्षों में 1,497 मुठभेड़ हुई, जिसमें 3,410 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि सात मारे गए और 437 घायल हुए.

मुठभेड़ों से अपराधियों में भय
यूपी सरकार की ओर से कहा गया है कि अपराधियों पर नकेल कसने के लिए मुठभेड़ यूपी पुलिस की शीर्ष रणनीति थी. यूपी ने अपराध पर अंकुश लगाने और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए चरणबद्ध तरीके से काम किया. मुठभेड़ों ने अपराधियों में भय पैदा किया है, जिसके बाद वे राज्य से भागने लगे हैं.

Also Read: उमेश पाल मर्डर केस: माफिया अतीक अहमद का बेटा असद झांसी में एनकाउंटर के दौरान ढेर, शूटर गुलाम भी मारा गया

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )