आज के समय में अगर हम किसी भी अंजान जगह जाते हैं तो हमें डर नहीं लगता और ना ही किसी अंजान व्यक्ति से रास्ता पूछना पड़ता है. इसकी वजह है कि हम सभी के फोन में गूगल मैप्स की सुविधा मौजूद है. गूगल मैप एक ऐसा एप है जो हर किसी को उसकी मंजिल तक पहुंचाता है. इसमें स्ट्रीट व्यू, टोल , टाइम ऑफ अराइवल जैसे फंक्शन मिलते हैं. इसके अलावा Google ऐप अपने यूजर्स को स्पीड लिमिट अलर्ट भी भेज सकता है. आप भी अपने डिवाइस पर आप भी स्पीड लिमिट अलर्ट को आसानी शुरू कर सकते हैं और इसे सर्विस का लाभ उठा सकते हैं, तो चलिए आपको बताते हैं आप इस फीचर का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं.
ऐसे करें इस्तेमाल
जानकारी के मुताबिक, स्पीड लिमिट वॉर्निंग सेवा का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने डिवाइस पर गूगल मैप्स ऐप ओपन करें और ऊपर की ओर दाएं कोने में प्रोफाइल आइकन पर टैप करें.
इसके बाद नीचे स्क्रॉल करें और नेविगेशन सेटिंग्स पर टैप करें. अब यहां स्पीड लिमिट के लिए टॉगल चालू करें और फिर स्पीडोमीटर के लिए टॉगल को टर्न करें
अब आप इस सेवा का इस्तेमाल कर सकेंगे और जैसे ही एक निश्चित गति सीमा को पार करेंगे, तो ऐप आपको तुरंत अलर्ट भेजेगा.
कंपनी के ब्लॉग के अनुसार गूगल मैप्स अब भारत में ट्रैफिक अधिकारियों द्वारा शेयर की गई गति सीमा की जानकारी देगा, जिसकी शुरुआत बेंगलुरु और चंडीगढ़ से होगी.
इसके अलावा Google ने बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर उन्हें ट्रैफिक लाइट के समय को optimise करने में भी मदद की है.
पहले जारी किया था स्ट्रीट व्यू फीचर
बता दें कि इससे पहले गूगल मैप्स (Google Maps) ने Genesys International और Tech Mahindra के साथ पार्टनरशिप करके भारत में नया स्ट्रीट व्यू फीचर (Google Maps Street View Feature) जारी कर दिया है. स्ट्रीट व्यू सर्विस भारत के दस शहरों में शुरू की गई है. यह 150,000 किलोमीटर एरिया को कवर करेगी. गूगल मैप्स के इस फीचर को बैंगलोर के बाद हैदराबाद (Hyderabad) और फिर कोलकाता (Kolkata) में जारी किया जाएगा. इन शहरों के बाद गूगल मैप्स का स्ट्रीट व्यू फीचर धीरे-धीरे दिल्ली (Delhi), चेन्नई (Chennai), मुंबई (Mumbai), पुणे (Pune), नाशिक (Nashik), वडोदरा (Vadodra), अहमदनगर (Ahmednagar) और अमृतसर (Amritsar) में जारी हो जाएगा.
Also Read : Tech News: अगर आपके WhatsApp पर भी आ रहीं है +92 कोड से कॉल्स, तो गलती से भी न करें ये काम