‘मुझे अगवा किया गया, बेहोश होने तक पीटा’.., अदालत में इमरान खान ने सुनाई अपनी दास्तां

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान को तुरंत रिहा करने का आदेश दिया है. पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान की गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताया है. अभी इमरान खान को पाकिस्तान पुलिस के गेस्ट हाउस में रहना होगा. उन्हें आज HC में पेश होना है. इससे पहले इमरान खान को जब सुप्रीम कोर्ट में पेश किया गया, तब CJI ने उन्हें देखते ही कहा कि आपको देखकर खुशी हुई. वहीं इमरान ने अदालत से कहा कि मुझे अगवा कर लिया, बेहोश होने तक पीटा गया.

इमरान खान ने की शांति की अपील

इमरान खान को रिहा करते वक्त सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उन्हें हिंसा की निंदा करते हुए शांति की अपील करनी होगी. इस पर इमरान खान ने कहा कि मैं तो गिरफ्तार था, फिर हिंसा के लिए मैं दोषी कैसे हो सकता हूं. उन्होंने पाकिस्तान में शांति की अपील की और कहा कि हम सिर्फ चुनाव चाहते हैं. दंगे-फसाद की जरूरत नहीं है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान मुझे डंडे मारे गए. ऐसा तो किसी क्रिमिनल के साथ भी नहीं किया जाता है. वे मुझे पुलिस लाइन और बाकी जगहों पर घूमाते रहे. बाद में एनएबी को सौंपा.

इमरान खान को हाईकोर्ट में पेश होने का हुक्म

सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान को कल इस्लामाबाद हाईकोर्ट में पेश होने का हुक्म दिया है. चीफ जस्टिस ने कहा कि आप बातचीत का आगाज करें. इससे मुल्क में अमन आएगा. इमरान खान ने कोर्ट से कहा कि उन्हें घर जाने दिया जाए, लेकिन कोर्ट ने उन्हें पुलिस लाइन भेज दिया. कोर्ट ने कहा कि आपकी सुरक्षा को लेकर ऐसा नहीं किया जा सकता है.

Also Read: India UAE Trade: 84 अरब डॉलर के पार हुआ भारत-यूएई व्यापार, उच्चतम स्तर पर द्विपक्षीय कारोबार

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )