पाकिस्तान में भारतीय गाना गुनगुनाने पर महिला को मिली सजा, वेतन-भत्ते रुके

पाकिस्तान के हवाई अड्डा सुरक्षा बल ने सोमवार को पाकिस्तानी झंडे लगा टोपी पहनते समय एक भारतीय गाना गुनगुनाने के लिए अपनी एक महिला कर्मी को दंडित किया है.

 

इस गाने का एक वीडियो सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों पर वायरल हुआ था, हिंदी समाचारपत्र अमर उजाला में छपी ख़बर के अनुसार वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने मामले की जांच का आदेश दिए जिसके बाद हवाई अड्डा सुरक्षा बल (एएसएफ) ने आचार संहिता के उल्लंघन के लिए 25 वर्षीय महिला कर्मचारी के वेतन और भत्तों में दो साल तक वृद्धि पर रोक लगा दी है.

 

Also Read: श्रीनगर में बकरीद की नमाज़ के बाद सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी, ISIS के झंडों के साथ लगाए जा रहे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे

अधिकारियों ने उसे आगाह किया है कि अगर वह भविष्य में आचार संहिता का फिर से उल्लंघन करती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

 

Also Read: यात्री की तबीयत खराब होने पर फ्लाइट की लाहौर में इमरजेंसी लैंडिंग, भारतीय होने के कारण पाक ने किया इलाज से इंकार

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )