भारत ने कनाडा के PM ट्रूडो के आरोपों को बेतुका बताकर किया खारिज, कनाडाई राजनयिक को भी किया निष्कासित

भारत (India) ने कनाडा (Canada) के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (PM Justin Trudeau) के इन आरोपों को ‘बेतुका’ और ‘बेबुनियाद’ बताकर खारिज कर दिया कि कनाडा में एक सिख नेता की हत्या संबंधी घटना में भारत सरकार का हाथ था। विदेश मंत्रालय ने कनाडा में एक सिख नेता की हत्या में भारत सरकार का हाथ होने संबंधी ट्रूडो के आरोपों की जांच के बीच वहां की सरकार द्वारा एक शीर्ष भारतीय राजनयिक को निष्कासित किए जाने के बाद यह प्रतिक्रिया दी।

‘भारत एक लोकतांत्रिक देश, जो कानून के शासन के लिए प्रतिबद्ध’

मंत्रालय ने कहा कि कनाडा में हिंसा के किसी भी कृत्य में भारत की संलिप्तता होने के आरोप ‘बेतुके’ हैं। ऐसे ही आरोप कनाडा के प्रधानमंत्री ने हमारे प्रधानमंत्री से बातचीत में भी लगाए थे, जिन्हें पूरी तरह से खारिज कर दिया गया था। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जो कानून के शासन के लिए प्रतिबद्ध है।

Also Read: UNESCO की विश्व धरोहर सूची में शामिल हुआ ‘शांति निकेतन’, PM मोदी ने कहा- सभी भारतीयों के लिए गर्व का पल

विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि इस तरह के ‘बेबुनियाद’ आरोप खालिस्तानी आतंकवादियों और चरमपंथियों से ध्यान हटाने की कोशिश करते हैं, जिन्हें कनाडा में आश्रय प्रदान किया गया है और जो भारत की संप्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता के लिए खतरा बने हुए हैं। इस मामले में कनाडा सरकार की निष्क्रियता लंबे समय से और लगातार चिंता का विषय बनी हुई है।

कनाडा के राजनयिक को किया निष्कासित

यही नहीं, भारत और कनाडा के बीच बिगड़ते राजनयिक संबंधों के बीच नई दिल्ली ने मंगलवार को एक वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को निष्कासित कर दिया। उन्हें अगले पांच दिन में देश छोड़ने के लिए कहा गया है। भारत में कनाडा के उच्चायुक्त (कैमरून मैके) को मंगलवार को समन मिला।

Also Read: पाकिस्तान में 331 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल, केयर टेकर PM ने 15 दिन में बढ़ाया 26 रुपए दाम

इसमें भारत सरकार ने वर्तमान में देश में तैनात एक वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को निष्कासित करने के अपने फैसले से अवगत कराया। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि संबंधित राजनयिक को आधिकारिक तौर पर अगले पांच दिन में भारत से प्रस्थान करने का निर्देश दिया गया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )