Indion idol Winner: अयोध्या के मंदिरों में गाने वाले ऋषि सिंह बने इंडियन आइडल 13 के विनर, विराट कोहली भी हैं जबर फैन

Indion idol Winner: 9 महीने के लंबे इंतजार के बाद सोनी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 13 को अपना विनर मिल गया है. अयोध्या के ऋषि सिंह (Ayodhya Rishi Singh) ने सीजन 13 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. इस ट्रॉफी के साथ चैनल की तरफ से ऋषि को 25 लाख रुपये का चेक और एक शानदार गाड़ी भी दी गई.. ऋषि की जीत के बाद उनके फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. ऋषि न केवल अयोध्‍या बल्कि पूरे प्रदेश का गौरव बढ़ाया है. चंद महीनों पहले उन्‍हें कोई नहीं जानता था, आज वह सबके चाहने वाले बन गए हैं.

अयोध्या के ऋषि ने जीती ट्रॉफी
ऋषि सिंह जहां शो के विनर बने, वहीं कोलकाता की देबोस्मिता रॉय फर्स्ट रनरअप रहीं. टॉप 6 में ऋषि और देबोस्मिता के अलावा सोनाक्षी कर, चिराग कोटवाल, शिवम सिंह और बिदिपता चक्रवर्ती शामिल थे. सभी सिंगर्स पर ऋषि भारी पड़े. वैसे पहले से काफी कयास थे कि सीजन 13 की ट्रॉफी वे ही जीतेंगे. क्योंकि ऑडिशन राउंड से ही ऋषि ने सभी को इंप्रेस किया हुआ था. ऋषि की दीवानगी का आलम ये है कि विराट कोहली तक उन्हें फॉलो करते हैं.

ऑडिशन राउंड में ऋषि ने सॉन्ग ‘मेरा पहला पहला प्यार…’ गाया था. इसे उन्होंने इतनी खूबसूरती के साथ गाया कि ये वायरल होने लगा. ऋषि की आवाज में गाए इस गाने को सभी ने देखा. विराट ने जब ऋषि का गाना सुना तो सिंगर को पर्सनली मैसेज किया. उनकी सिंगिंग की तारीफ की. इतना ही नहीं विराट ने ऋषि को इंस्टा पर फॉलो भी किया.

मंदिरों में गाते थे ऋषि सिंह

‘इंडियन आइडल 13’ के विनर बने ऋषि सिंह अयोध्या के रहने वाले हैं. सिंगिंग शो में आने से पहले वह मंदिरों और गुरुद्वारों में गाया करते थे. विनर बनने के बाद ऋषि ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा, “मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि मैंने ट्रॉफी जीत ली है. यह सपना सच होने जैसा है.” बता दें, देबिस्मिता और चिराग पहले और दूसरे रनर-अप बने, जिन्हें ट्रॉफी के साथ 5 लाख रुपये का चेक मिला.

Also Read: Bholaa की कमाई में दूसरे दिन आई भारी गिरावट, सिर्फ 7.40 करोड़ ही कमा सकी फिल्म

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )