Time की ‘वर्ल्ड बेस्ट कंपनीज 2023’ की लिस्ट में Infosys का नाम, टॉप-100 में बनाई अपनी जगह

टाइम मैगजीन (Time Magazine) की ‘वर्ल्ड बेस्ट कंपनीज 2023’ की लिस्ट में आईटी की दिग्गज कंपनी इंफोसिस (Infosys) टॉप-100 में शामिल होने वाली एकमात्र भारतीय कंपनी है। बेंगलुरु बेस्ड इंफोसिस ने 88.38 के ओवरऑल स्कोर के साथ 750 ग्लोबल कंपनीज में 64वां स्थान हासिल किया है।

इस लिस्ट में माइक्रोसॉफ्ट, एपल, अल्फाबेट और मेटा प्लेटफॉर्म जैसी तकनीकी कंपनियां टॉप पर हैं। आपको बता दें कि टाइम और स्टेटिस्टा ने दुनिया को बदलने वाली कुल 750 कंपनियों का नाम बताया है। यह रैंकिंग, राजस्व वृद्धि, कर्मचारी संतुष्टि सर्वेक्षण और कठोर पर्यावरण, सामाजिक और कॉर्पोरेट प्रशासन (ईएसजी, या स्थिरता) डेटा के फार्मूले पर तैयार की गई है।

Also Read: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- प्रदूषण फैला रहे डीजल वाहन, लगाना पड़ेगा 10% अतिरिक्त GST

750 कंपनियों की लिस्ट की बात करें तो इंफोसिस के अलावा सात अन्य भारतीय कंपनियों का नाम टाइम की इस लिस्ट में शामिल है। विप्रो लिमिटेड को 174वें स्थान पर, महिंद्रा ग्रुप को 210वें, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को 248वें, एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड को 262वें, एचडीएफसी बैंक को 418वें, डब्ल्यूएनएस ग्लोबल सर्विसेज को 596वें और आईटीसी लिमिटेड को 672वें स्थान पर रखा गया है। इसके अलावा इंफोसिस को दुनिया की शीर्ष तीन पेशेवर सेवा कंपनियों में भी नामित किया गया है।

Also Read: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- जल्द से जल्द FTA को अंतिम रूप देने में जुटे भारत-ब्रिटेन

इंफोसिस लिमिटेड एक इंडियन मल्टीनेशनल सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी है जो व्यवसाय परामर्श, सूचना प्रौद्योगिकी और आउटसोर्सिंग सेवाएं प्रदान करती है। इंफोसिस की स्थापना 1981 में हुई थी। इंफोसिस का मकसद मानवीय क्षमता को बढ़ाना और लोगों, व्यवसायों और समुदायों के लिए अगला अवसर पैदा करना है। कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक इंफोसिस अगली पीढ़ी की डिजिटल सेवाओं और परामर्श में ग्लोबल लीडर है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )