तालिबान के नए शिक्षा मंत्री ने PHD और Master डिग्री को बताया बेकार, बोला- हम इसके बिना ही चला रहे सरकार

अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान ने अपनी अंतरिम सरकार का ऐलान कर दिया है। मुल्ला मुहम्मद हसन अखुंद को देश का नया प्रधानमंत्री बनाया गया है। वहीं, शेख मौलवी नूरल्लाह मुनीर (Sheikh Maulvi Nurullah Munir) को शिक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सरकार के गठन के साथ ही तालिबानी फरमान भी आने शुरू हो गए हैं। नए शिक्षामंत्री (New Education Minister) शेख मौलवी नूरल्लाह मुनीर ने कहा है कि आज के समय में पीएचडी या किसी दूसरी मास्टर डिग्री का कोई फायदा नहीं है। हम लोगों के पास कोई डिग्री नहीं है, फिर भी हम सरकार चला रहे हैं। ऐसे में आज के समय में किसी तरह की पीएचडी या मास्टर डिग्री की जरूरत नहीं हैं।


तालिबान ने सत्ता में आने से पहले ही शिक्षा के क्षेत्र में कई बदलाव करने शुरू कर दिए थे। कॉलेज में लड़के-लड़कियों के बीच में पर्दा डाल दिया गया। कई जगहों पर लड़कियों और महिलाओं को सिर्फ बुजुर्ग या महिलाएं ही पढ़ा रही हैं। इसके अलावा तालिबान उन प्राइवेट कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज पर भी नकेल कस रहा है, जिसने 2001 में तालिबान का शासन खत्म होने के बाद आधुनिक शिक्षा पर बल दिया है।


तालिबान ने अपने फरमान में आगे कहा कि विश्वविद्यालय को अपनी सुविधाओं के अनुसार छात्राओं के लिए महिला शिक्षकों की भर्ती करने की जरूरत है। अगर ऐसा संभव नहीं है तो उन्हें ऐसे बुजुर्ग पुरुषों को नियुक्त करने की कोशिश करनी चाहिए, जिनका चरित्र अच्छा हो। महिलाओं को अब पुरुषों से अलग होकर पढ़ना होगा। इसलिए वो पुरुष छात्रों से 5 मिनट पहले अपना काम निपटा लें ताकि उन्हें बाहर पुरुषों का सामना न करना पड़े।


Also Read: तालिबान को फिर मिला पाकिस्तान का साथ, दोस्त के लिए पाकिस्तानी वायुसेना ने पंजशीर में बरसाए बम, अहमद मसूद के प्रवक्ता की मौत


बता दें कि अफगानिस्तान में राजनीतिक संकट के बीच तालिबान ने मंगलवार की देर शाम नई सरकार का ऐलान कर दिया। मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद अफगानिस्तान में तालिबानी सरकार के नए प्रधानमंत्री बनाए गए। इसके अलावा मुल्ला बरादर को उप-प्रधानमंत्री, सिराजुद्दीन हक्कानी को कार्यवाहक गृहमंत्री, मुल्ला याकूब को रक्षा मंत्री और अमीर मुत्तकी को विदेश मंत्री बनाया गया है। खास बात यह है कि इस एलान के बाद तालिबान के सर्वोच्च नेता ने नई सरकार से शरिया कानून बनाए रखने के लिए कहा है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )