पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के खिलाफ दर्ज हुई FIR, पत्नी ने बच्चों को पोलियो पिलाने से किया था इंकार

पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान इन दिनों एक बार फिर से चर्चा में है. अब उनके खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई है. फवाद खान की पत्नी के जरिए बच्ची को पोलियो की दवा पिलाने से इनकार किए जाने के बाद उनके खिलाफ ये एफआईआर दर्ज की गई है. लाहौर पुलिस ने पोलियो टीम की लिखित शिकायत पर कार्रवाई की. पुलिस का कहना है कि, उनकी पत्नी ने पोलियो टीम को डांट के भगा दिया. जिसके बाद फवाद खान पर मामला दर्ज कर लिया गया है.



पोलियो से जूझ रहा है पाकिस्तान


दुनिया में कई देश ऐसे हैं जो पोलियो की बीमारी से प्रभावित हैं, उन्में पाकिस्तान देश भी है. पाकिस्तान दुनिया के तीन ऐसे देश में आता है, जहां पोलियो से काफी जान जाती हैं. नाइजीरिया और अगानिस्तान के बाद पाकिस्तान का नंबर आता है. पाकिस्तान सरकार भी पोलियो जैसी बीमारी से काफी चिंतित हैं. सरकार घर-घर जाकर बच्चों को बच्चों को दवा पिला रही है और पोलियो से बचने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है.


फवाद की पत्नी को पाकिस्तान की दवा पर नहीं है भरोसा


Related image

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, फवाद के खिलाफ फैसल टाउन पुलिस स्टेशन में यह मामला दर्ज करवाया गया है. खबरों के अनुसार 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जिनमें से एक नाम फवाद खान का भी है. जहां 4 मामले फैसल टाउन पुलिस थाने में दर्ज किए गए, वहीं दो लोगों के खिलाफ मॉडल टाउन पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई. प्राइम मिनिस्टर की पोलियो टास्कफोर्स के प्रवक्ता बाबर बिन अता ने कहा कि फवाद खान की पत्नी को लगता है कि यूके से उनकी बेटी का टीकाकरण होने से बच्चे को WPV1 स्ट्रेन से सुरक्षा मिलेगी.


Also Read: पूर्व पत्नी रेहम खान बोलीं – सेना की कठपुतली है इमरान, मुझसे ज्यादा कौन जानेगा ये


वाइल्ड पोलियो वायरस से सुरक्षा केवल ओरल पोलियो वैक्सीन से ही दी जा सकती है. उनका कहना था कि लाहौर के डिप्टी कमिश्नर ने उन्हें बताया कि जब एंटीपोलियो टीम फवाद के घर उनके बच्चे को ड्रॉप्स पिलाने गई थी, तब उनके ड्राईवर और परिवार ने टीम के साथ गलत व्यवहार किया. बाबर बिन अता ने आगे कहा कि फवाद हमारे देश की शान है. मैं उनसे गुजारिश करता हूं कि वे टीम को उनकी बेटी का टीकाकरण करने की अनुमति दें. लाहौर में पिछले हफ्ते ही पोलियो का एक मामला सामने आया है, हमें बच्चों की सुरक्षा करनी चाहिए.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )