इस हिंदू महिला ने पाकिस्तान में रचा इतिहास, जहां हुआ जन्म वहीं करेंगी न्याय

पाकिस्तान में दीवानी न्यायाधीश नियुक्त होने वाली सुमन कुमारी पहली हिंदू महिला बन गई हैं. मीडिया में आई खबर में यह जानकारी दी गई है. कम्बर-शाहददकोट निवासी सुमन कुमारी अपने पैतृक जिले में ही न्यायाधीश के तौर पर सेवाएं देंगी. डॉन समाचार पत्र के मुताबिक उन्होंने हैदराबाद से एलएलबी और कराची की सैयद जुल्फिकार अली भुट्टो विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान से कानून में स्नातकोत्तर की पढ़ाई की है.


पाकिस्‍तान, Suman Pawan Bodani, Hindu community, Pakistan, female judge, Pawan Podani

Also Read: उत्पादन के क्षेत्र में भारत ने जापान को पीछे छोड़ा, बना दूसरे नंबर का देश


जानिए सुमन के बारे में

दीवानी न्यायाधीश नियुक्त होने वाली सुमन के पिता पवन कुमार बोदान नेत्र रोग विशेषज्ञ हैं. उनका बड़ा भाई सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. उनकी बहन चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं. सुमन, गायिका लता मंगेशकर और गायक आतिफ असलम की प्रशंसक हैं. सुमन के पिता पवन कुमार बोदान के मुताबिक सुमन कम्बर-शाहददकोट जिले के गरीबों को मुफ्त कानून सहायता मुहैया कराना चाहती हैं. उन्होंने कहा- ‘सुमन ने एक चुनौतीपूर्ण पेशा चुना है. लेकिन मुझे विश्वास है कि वह कड़ी मेहनत और ईमानदारी से ऊंचा मुकाम हासिल करेंगी’.


Hindu community, Pakistan, female judge, Pawan Podani

Also Read: राहुल गाँधी के न्यूनतम आय के वादे पर मायावती का तंज, पूछा- इंदिरा के गरीबी हटाओ नारे का क्या हुआ?


पाकिस्तान की आबादी में 2% हिंदू

पाकिस्तान में किसी हिंदू व्यक्ति को न्यायाधीश नियुक्त किये जाने का यह पहला मामला नहीं है. पहले हिंदू न्यायाधीश जस्टिस राणा भगवानदास थे, जो साल 2005 से 2007 के बीच संक्षिप्त अवधि के लिये कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किये गए थे. बता दें कि पाकिस्तान की कुल आबादी में 2% हिंदू हैं और इस्लाम के बाद देश में हिंदू धर्म, दूसरा सबसे बड़ा धर्म है.


सुमन कुमारी, Suman Kumari, Pakistan

Also Read: मेरठ: मुस्लिम युवकों ने दूल्हा-दुल्हन से अभद्रता और मारपीट कर लूटे दुल्हन के जेवर, सपा नेता आरिफ समेत 6 लोग गिरफ्तार


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )