टी-20 मैच में इंडिया का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐलान, इनको बनाया टीम का कप्तान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मैच के लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया है. विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया कंगारुओं को मात देने मैदान पर उतरेंगे. बीसीसीआई ने 12 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. विराट कोहली को कप्तान और रोहित शर्मा को उपकप्तान बनाया गया है.

 

टीम में दो विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. रिषभ पंत के साथ दिनेश कार्तिक को भी टीम में जगह दी गई है. बीसीसीआई ने ऐसी टीम चुनी है जो भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बिना खेलेगी. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टी-20 सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं है. ऐसा पहली बार होगा जब भारतीय टीम धोनी के बिना किसी टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी.

 

 

Image result for team india austria cricket

 

धोनी पिछले कुछ समय से बल्ले से रन बनाने में नाकाम रहे हैं, यही वजह है कि उन्हें इंग्लैंड के बाद वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया. विकेटकीपिंग में आज भी धोनी का कोई सानी नहीं है. धोनी के टीम में नहीं होने से भारतीय टीम को कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है

 

Also Read: मिताली राज ने आयरलैंड के खिलाफ रचा इतिहास, कोहली से निकली कोसों आगे

 

भारतीय टीम के पास ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने का शानदार मौका होगा. टी-20 में भारतीय टीम का रिकॉर्ड शानदार रहा है. इस फॉर्मेट में खेले गए अब तक के मुकाबलों में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है. भारतीय टीम ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए 15 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 10 जीत हासिल की है.

 

 

Also Read: महिला क्रिकेट टीम की हरमनप्रीत ने T-20 में रचा इतिहास जिसके लिए आज भी तरस रहे हैं विराट कोहली

 

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )