पाकिस्तान उठा रहा भारत की नर्मी का नाजायज़ फायदा, 12 भारतीय मछुआरों को किया गिरफ्तार

जहाँ एक तरफ भारत, पाकिस्तान के लिए नर्मी दिखाता जा रहा है वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान ने 12 भारतीय मछुआरों को कथित रूप से समुद्री सीमा का उल्लंघन करने के लिए गिरफ्तार कर लिया है. रविवार की देर रात इस बात की जानकारी भारतीय समुद्री सुरक्षा अधिकारियों ने दी है. भारतीय समुद्री सुरक्षा एजेंसी (एमएसए) ने बताया कि मछुआरों की गिरफ्तारी के साथ ही उनकी दो नावों को भी पाकिस्तान ने जब्त कर लिया है.

 

गौरतलब है कि इससे पहले 24 अक्टूबर को पाकिस्तान ने 16 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया था. उन मछुआरों की नावों को भी समुद्र सीमा का उल्लंघन करने के आरोप में जब्त कर लिया था इस बारे में समाचार एजेंसी की खबरों में बताया गया है कि पाकिस्तान पक्ष का आरोप है कि भारतीय मछुआरे पाकिस्तानी समुद्री क्षेत्र में में अवैध रूप से मछली पकड़ने में शामिल थे.

 

Image result for fisherman indian

 

इस मछुआरों की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान पुलिस ने कहा कि उन्हें कानूनी कार्यवाही के लिए अदालत में पेश किया जाएगा. वहीं पाकिस्तान द्वारा भारतीय मछुआरों की गिरफ्तारी और नावों के जब्त करने को लेकर भारतीय एजेंसियों में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि ये गिरफ्तार मछुआरे गुजरात के पोरबंदर और ओखा के रहने वाले थे. इस मामले में भारतीय राष्ट्रीय मछुआरा संघ के अध्यक्ष मनीष लोधारी ने बताया, ”पाकिस्तान मैरीटाइम सिक्योरिटी एजेंसी ने दो दिनों पहले आइएमबीएल पर मछली मारने वाली दो नावों को जब्त कर लिया.दोनों में 12 मछुआरे सवार थे.शनिवार को इसकी जानकारी भारतीय एजेंसियों को दी गई.”

 

Also Read: RBI से उलझी मोदी सरकार को IMF की सलाह, केन्द्रीय बैंक की स्वतंत्रता में न दें दखल

 

अगस्त के बाद से पाकिस्तानी मैरीटाइम एजेंसी ने ये चौथी बार भरतिया मछुआरों को गिरफ्तार किया है. अगस्त से पाकिस्तानी एजेंसियों ने अब तक 58 मछुआरों को पकड़ा है जबकि आठ नावों को जब्त किया गया है. गौरतलब है कि हाल ही में भारत ने पाकिस्तान के 170 लोगों को भारतीय वीजा देने का फैसला किया है. इन 170 लोगों को पंजाब में होने वाले उर्स समारोह में आने के लिए ये छूट दी गई है. लेकिन पाकिस्तान के साथ नर्मी बरतने के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है.

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )