Rinku Singh Story: पिता घर-घर पहुंचाते LPG सिलेंडर, भाई ऑटो ड्राइवर, पोछा लगाने से 5 छक्के जड़ने तक, जानें अलीगढ़ के रिंकू सिंह के संघर्ष की कहानी

Rinku Singh Story, IPL 2023: केकेआर (KKR) के लिए आईपीएल 2023 के 13वें मुकाबले में एक नया सुपरस्टार उभरकर आया है. इस सुपरस्टार का नाम है रिंकू सिंह (Rinku Singh) जिसने वो कारनामा कर दिखाया जो शायद ही इतिहास में कभी हुआ था और आगे शायद ही कभी देखने को मिले. कोलकाता नाइट राइडर्स को गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी ओवर में जीत के लिए 29 रन चाहिए थे और 3 विकेट ही बाकी थे. यहां से रिंकू ने जो किया वो ऐतिहासिक कारनाम था और वो क्रिकेट में कभी-कभी ही होता है. उन्होंने आखिरी ओवर में पांच छक्के लगाकर टीम को शानदार जीत दिला दी. अब जरा नजर डालते हैं कि रिंकू सिंह का सफर कैसा रहा है?.

रिंकू सिंह को साल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 80 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा. परिणाम तुरंत नहीं मिला लेकिन आज करीब 5 साल बाद उनका नाम हर किसी की जुबां पर है. उन्होंने जो कर दिखाया उसके बाद वो सुपरस्टार बन गए हैं. उन्होंने 21 गेंदों पर 48 रनों की नाबाद पारी खेलकर नामुमकिन कारनामे को मुमकिन करके दिखाया. इस पारी में रिंकू ने 1 चौका और 6 छक्के लगाए और अपनी टीम केकेआर को शानदार जीत दिला दी. पर उनका सफर केकेआर तक आने का आसान नहीं रहा. उनका बचपन काफी गरीबी में गुजरा है. एक-एक करके जानते हैं उनकी जिंदगी के सभी पहलू.

कौन हैं रिंकू सिंह

आईपीएल में केकेआर की तरफ से खेलने वाले रिंकू सिंह का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हुआ. पांच भाई-बहनों में तीसरे नंबर के रिंकू बेहद ही साधारण परिवार से आते हैं. उन्होंने अपने जीवन में कठिन समय देखा है. साधारण परिवार से आने वाले रिंकू सिंह ने क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बनाई और लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद आईपीएल में केकेआर से खेलने का मौका मिला.

घरों में एलपीजी सिलेंडर पहुंचाने का काम करते थे रिंकू के पिता

साधारण जीवन शैली में रहने वाले रिंकू सिंह परिवार में माता-पिता, एक भाई और एक बहन है. जानकारी के अनुसार, रिंकू सिंह के पिता का नाम खानचंद्र सिंह हैं, जो घरों में एलपीजी सिलेंडर पहुंचाने का कार्य करते थे. उनकी माता का नाम वीना देवी है जो हाउस वाइफ हैं. रिंकू के भाई का नाम जीतू सिंह है जो ऑटो चलाते थे. उनकी बहन का नाम नेहा सिंह है.

रिंकू की जिंदगी के तीन टर्निंग पॉइंट्स

भगवान इस दुनिया में खुद नहीं होते हैं लेकिन उन्हें अगर किसी को बनाना होता है तो किसी ना किसी के रूप में आ जरूर आ जाते हैं और बना जाते हैं. ऐसा ही रिंकू की जिंदगी में हुआ. रिंकू के जीवन को बदलने में तीन लोगों का बहुत बड़ा योगदान रहा. रिंकू सिंह खुद का भविष्य क्रिकेट में बनाने की ठान चुके थे. उनके सभी भाई उनका साथ देते थे. इसी बीच वह दो बार अंडर-16 ट्रायल के पहले राउंड में बाहर हो गए. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें प्रॉपर ट्रेनिंग नहीं मिल पा रही थी. ऐसे में अलीगढ़ के मोहम्मद ज़ीशान उनकी मदद के लिए आगे आए. इसके बाद रिंकू सिंह को शुरुआती दिनों में अलीगढ़ के ही मसूद अमीन से कोचिंग मिलने लगी.

मसूद आज भी उनके कोच हैं. जबकि मोहम्मद ज़ीशान से मिली मदद और मार्गदर्शन ने रिंकू सिंह के जीवन में अहम भूमिका निभाई. फिर रिंकू की घरेलू क्रिकेट में एंट्री हुई। वह रणजी खेले, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेले. इससे उनकी आर्थिक स्थिति सुधरती गई. उन्होंने घर बनवाया, कर्जा भरा सबकुछ करना शुरू कर दिया. इन सबके बाद 2018 में जब शाहरुख खान ने अपनी फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए उन पर विश्वास दिखाया वहां से उनकी किस्मत और बदली. अब यह सितारा इस कदर चमका है कि उनकी चमक के आगे राशिद खान की हैट्रिक भी फीकी पड़ गई. इसलिए इस सितारे को आज क्रिकेट जगत का हर फैन दिल से बधाईयां दे रहा है और उनकी जिंदगी के इस सफर को जानकर और दुआएं उनके लिए हर किसी के जहन से निकल रही हैं.

रिंकू सिंह का क्रिकेट डेब्यू

16 साल की आयु में रिंकू सिंह ने 5 मार्च 2014 को यूपी के लिए लिस्ट ए क्रिकेट में खेलना शुरू किया. उन्होंने अपने पहले ही मैच में 87 गेंदों में 83 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद 31 मार्च 2014 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपना T20 डेब्यू करते हुए विदर्भ के खिलाफ उन्होंने 5 गेंदों पर नाबाद 24 रन बनाकर क्रिकेट जगत में अपनी छाप छोड़ी.

रिंकू सिंह का आईपीएल करियर

रिंकू सिंह को केकेआर ने 2018 में 80 लाख रुपये में खरीदा था. भले ही पहले सीजन में रिंकू सिंह का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, लेकिन केकेआर ने उनकी क्षमता पर विचार किया गया और उन्हें आईपीएल 2019 के लिए भी बरकरार रखा. रिंकू सिंह ने अबतक आईपीएल में 20 मैचों में 349 रन बनाएं है. केकेआर ने इस साल रिंकू को 55 लाख रुपये में टीम में बरकार रखा है.

Also Read: Health Tips: गर्मी के मौसम में शरीर के लिए लाभकारी होता है सत्तू का शरबत, जानिए बनाने का तरीका

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )