Jalaun Encounter: मुठभेड़ के दौरान 2 बदमाश ढेर, कांस्टेबल की हत्या मामले में थे वांटेड, गोली लगने से इंस्पेक्टर घायल

उत्तर प्रदेश के जालौन (Jalaun) जनपद में पुलिस ने मुठभेड़ (Encounter) के दौरान 2 बदमाशों को ढेर कर दिया है। ये दोनों बदमाश कल्लू अहिरवार और रमेश 10 मई को कांस्टेबल भेदजीत सिंह की हत्या (Constable Bhedjit Singh Murder) के मामले में वांटेड थे। कांस्टेबल भेदजीत की गश्त के दौरान हत्या कर दी गई थी। पुलिस को फैक्ट्री एरिया में बदमाशों के होने की सूचना मिली। वहीं, पुलिस ने कांस्टेबल की हत्या को चुनौती के रूप में लेते हुए दबिश दी।

मुठभेड़ में ढेर दोनों बदमाश उरई के निवासी

घेराबंदी के दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान इस एनकाउंटर में पुलिस ने दोनों बदमाशों को मार गिराया। जबकि बदमाशों की गोली से इंस्पेक्टर शिव कुमार राठौर घायल हो गए। मारे गए बदमाशों में कल्लू अहिरवार और रमेश है। दोनों उरई के ही रहने वाले हैं।

घायल इंस्पेक्टर शिव कुमार राठौर ने बताया कि दोपहर के 12 बज रहे थे। मुखबिरों से सूचना मिली कि दो बदमाश बाइक पर सवार होकर जा रहे हैं। ये किसी वारदात को अंजाम देने के लिए निकले हैं। हमें उनकी लोकेशन के बारे में बताया गया। इनपुट में इनका जो हुलिया बताया गया वह सिपाही भेदजीत सिंह की हत्या के आरोपियों से मिलता जुलता था। लिहाजा, मैंने इसकी सूचना क्षेत्राधिकारी के साथ-साथ खुलासे में लगी एसओजी के प्रभारी सत्येंद्र यादव तथा सर्विलांस प्रभारी अजय कुमार सिंह को दी।

पुलिस ने बदमाशों की बाइक का किया पीछा

उन्होंने बताया कि इसके बाद मैं भी उस लोकेशन पर जा पहुंचा, जहां के बारे में इनपुट मिला था। एसओजी और सर्विलांस प्रभारी भी अपनी-अपनी टीमों के साथ फैक्ट्री एरिया पहुंच गए। इसी दौरान राहिया से कानपुर हाईवे की तरफ बाइक नंबर यूपी 92 ई 4599 पर दो संदिग्ध दिखाई दिए। ये सिपाही हत्याकांड के वही आरोपी थे, जिनकी तलाश की जा रही थी।

Also Read: जालौन: सिपाही की ड्यूटी के दौरान गोली मारकर हत्या, घटनास्थल पर पहुंचे ADG, खंगाले जा रहे CCTV फुटेज

इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों को देखते ही पुलिस की टीम उनका पीछा करने लगी। दोनों ने जब पुलिस जीप को पीछे आते देखा, तो बाइक की रफ्तार बढ़ा दी। बाइक को यूपी डिपो के बगल से जंगल की तरफ जाने वाली सड़क की ओर मोड़ दिया। दोनों टीमों में मैं भी था जो उनका पीछा कर रही थीं। टीम उन्हें रोकने की कोशिश कर रही थी। हम लोग चिल्ला कर भी उनसे रुकने के लिए कह रहे थे। लेकिन रुकने के बजाय उन लोगों ने पुलिस टीम पर पिस्टल तान दी।

बदमाशों ने पुलिस टीम पर की फायरिंग

बाइक पर पीछे बैठा बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा। इसके बाद बाइक रुकी। फिर फायरिंग कर रहे बदमाश ने दूसरे बदमाश को एक तमंचा थमाया। दूसरा भी हम पर गोली चलाने लगा। दोनों हम पर फायरिंग कर रहे थे। इंस्पेक्टर शिव राठौर ने बताया, बदमाशों ने एक के बाद एक कई गोलियां चलाईं। इस दौरान टीम में शामिल एसओजी के प्रभारी सत्येंद्र यादव और सर्विलांस प्रभारी अजय कुमार सिंह के सीने में गोली लगी। यह तो गनीमत रही कि दोनों बुलेट प्रूफ जैकेट पहने हुए थे। दोनों के सीने पर एक-एक गोली लगी।

बदमाशों की ही एक गोली मेरे बाएं हाथ के कंधे के नीचे लग गई। मैं घायल हो गया। तकरीबन 20 मिनट तक मुठभेड़ हुई। इस दौरान टीम ने दोनों को ढेर कर दिया। तब घड़ी में डेढ़ बजा होगा। इस दौरान बदमाशों की तरफ से 8 राउंड और पुलिस की तरफ से 6 राउंड फायरिंग हुई। घायल इंस्पेक्टर राठौर को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां उनकी हालत स्थिर है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )