जापान के पूर्व PM शिंजो आबे को भाषण के दौरान मारी गोली, लाइफ सपोर्ट पर पहुंचे, हालत गंभीर

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Japan Former PM Shinzo Abe) को नारा प्रांत में एक सभा में भाषण के दौरान दो गोलियां मारी गई हैं. ये गोलियां शिंजो आबे के सीने में लगी हैं. गोली लगने के बाद वह गिर पड़े और उनके शरीर से खून बहने लगा. बताया जा रहा है कि उनके जरूरी अंगों ने काम करना बंद कर दिया है. शिजो आबे को एंबुलेंस से तत्‍काल अस्‍पताल ले जाया गया है. हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है. इस बीच जापान सरकार ने पुष्टि की है कि पूर्व प्रधानमंत्री को गोली लगी है और उनकी स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है.

जापान की न्यूज एजेंसी एनएचके ने यह खबर दी है. एक अन्य मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि पश्चिमी जापान के नारा शहर में वे भाषण के दौरान गिर गए. द जापान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार भाषण के दौरान पूर्व पीएम को हमलावर ने पीछे से गोली मारी. यह हमला शुक्रवार सुबह हुआ. पुलिस ने एक संदिग्ध हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है. आबे को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

जानकारी के मुताबिक गोली लगने के बाद शिंजो आबे को दिल का दौरा भी पड़ गया. आबे के अचानक गिरने से वहां मौजूद लोगों को कुछ समझ नहीं आया. इसी दौरान कुछ लोगों ने वहां गोली चलने जैसी आवाज सुनी थी. एनएचके वर्ल्ड न्यूज के अनुसार आबे को दिल का दौरा भी पड़ा. उन्हें काशीहारा के नारा मेडिकल यूनिवर्सिटी अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने हमलावर यामागामी तेतसुया (41) को हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया है. घटनास्थल से एक बंदूक भी बरामद की गई है. आशंका है कि इसी बंदूक से हमलावर ने गोली दागी है.

शिंजो आबे के शरीर में हरकत नहीं हो रही
स्‍थानीय मीडिया जिजि ने बताया कि शिंजो आबे के गले से खून बह रहा था. उन्‍हें तत्‍काल एंबुलेंस से अस्‍पताल ले जाया गया. डॉक्‍टरों की टीम शिंजो आबे का इलाज कर रही है. बताया जा रहा है कि गोली लगने के बाद श‍िंजो अबे जब अचेत हो गए तो वहां मौजूद लोगों ने उन्‍हें तत्‍काल सीपीआर दिया ताकि उनकी जान बचाई जा सके.

जापानी मीडिया ने बताया कि शिंजो आबे अपनी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्‍मीदवार के समर्थन में भाषण देने के लिए नारा प्रांत पहुंचे थे. इसी दौरान स्‍थानीय समयानुसार सुबह 11: 30 बजे उन पर पीछे से गोली चलाई गई. जापानी मीडिया के मुताबिक उनके शरीर में हरकत नहीं देखी जा रही है और वह जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. हमलावर की गोली उनके सीने में लगी है.

Also Read: ‘मेरे हिंदू दोस्तों, अपना मूल्य बचाएं, हितों के लिए एक साथ आएं’, नूपुर शर्मा के सपोर्ट में फिर उतरे डच सांसद, बोले- जिहादी भाड़ में जाएं

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )