Jio से टक्कर: इस कंपनी ने पेश किया धमाकेदार प्लान, मिल रहा है 126 जीबी डाटा

 

तकरीबन दो साल पहले टेलीकॉम मार्केट में कदम रखने वाली Jio से टक्कर लेने के लिए अन्य सभी कंपनियां नए-नए प्लान्स ला रही हैं। इसी कड़ी में Vodafone ने दो नए प्रीपेड प्लान्स पेश किए हैं।

 

Vodafone प्रीपेड प्लान्‍स की कीमत 549 और 799 रुपये है। वोडाफोन 549 प्लान में कंपनी अपने यूजर्स को रोजाना 3.5 जीबी डाटा दे रही है। इस तरह यूजर्स को कुल 98 जीबी डाटा मिलेगा। वहीं, इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की होगी।

 

कंपनी के इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग, एसटीडी कॉल्स और 100 एसएमएस रोजाना भी दिए जा रहे हैं।

 

वहीं, कंपनी के 799 रुपये के प्रीपेड प्लान की बात करें तो इसमें रोजाना 4.5 जीबी डाटा मिल रहा है। इसकी भी वैलिडिटी 28 दिनों की है। वोडाफोन के इस प्लान में कुल डाटा 126 जीबी होगा। अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस रोजाना भी इस प्लान में फ्री मिलेंगे।