खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच तनाव जारी है। दोनों देश एक दूसरे के डिप्लोमैट को निकाल चुके हैं। वहीं, इस बीच सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Terrorist Gurpatwant Singh Pannu) ने 2 नए वीडियो जारी कर धमकी दी है। पहले वीडियो में उसने कहा है कि हिंदुओ का देश भारत है और वे कनाडा छोड़कर इंडिया लौट जाएं। कनाडा में सिर्फ खालिस्तान समर्थक ही रहेंगे।
भारतीय दूतावास बंद कराने की धमकी
वहीं, दूसरे वीडियो में खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने 25 सितंबर को वैंकूवर, ओटावा और टोरंटो में भारतीय दूतावास बंद कराने की धमकी दी है। साथ ही सिख फॉर जस्टिस ने डेथ ऑफ इंडिया यानी भारत मुर्दाबाद अभियान भी शुरू करने की बात कही है। आतंकी पन्नू ने कहा है कि उसका संगठन 25 सितंबर को ग्लोबल लेवल पर ‘डेथ टू इंडिया- बाल्कनाइज’ कैंपेन शुरू करेगा।
कनाडा में रहने वाले हिन्दुओ जितना जल्द हो कनाडा छोड़ दो , यही तुम्हारे लिए अच्छा होगा।
खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो बनाकर दी धमकी। 🤔🥱😡☹️😨😵😱👊 pic.twitter.com/agaQtItqu8
— योगी योगेश अग्रवाल धर्मसेना🚩🚩 (@Yogi__1967) September 20, 2023
भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कहा कि कनाडा की धरती सिर्फ खालिस्तानियों के लिए हैं।खालिस्तानी कनाडा के साथ हर समय खड़े हैं, यहां के संविधान को मानते हैं। कनाडा के संविधान के अनुसार भी हिंदू यहां पर नहीं रह सकते हैं। उनका देश भारत है। उन्हें यहां रहने के लिए अपना धर्म बदलना होगा।
विदेशों में भारतीय दूतावासों को कहा टेरर हाउस
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने विदेशों में भारतीय दूतावासों को टेरर हाउस करार दिया। पन्नू ने कहा कि विदेशों में स्थित भारतीय दूतावासों में हर रोज सिखों को कैसे मारना है, इसकी प्लानिंग होती है। इसके बाद विदेश में रह रहे सिखों की हत्याएं करवाई जा रही हैं। आतंकी ने कहा कि विदेशों में भारत के टेरर हाउस बंद कराए जाएंगे।
Also Read: भारत ने कनाडा के PM ट्रूडो के आरोपों को बेतुका बताकर किया खारिज, कनाडाई राजनयिक को भी किया निष्कासित
यही नहीं, पन्नू ने कनाडा में मारे गए हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए भारतीय दूतावास के अधिकारी संजय कुमार वर्मा को दोषी करार देते हुए कहा है कि किल इंडिया मूवमेंट के तहत कनाडा के सरी में 29 अक्टूबर को फिर से जनमत संग्रह यानी रेफरेंडम कराया जाएगा और वर्मा के खिलाफ वोटिंग करवाई जाएगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )