Gaza Hospital Attack: इज़राइल ने गाजा अस्पताल विस्फोट के लिए फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह ‘इस्लामिक जिहाद’ को दोषी ठहराया है. अस्पताल हुए इस हमले में 500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. हालांकि इज़राइल के इन आरोपों का इस्लामिक जिहाद खंडन किया है. इसमें कहा गया है, “ज़ायोनी दुश्मन अपने झूठ गढ़कर और फ़िलिस्तीन में इस्लामिक जिहाद आंदोलन पर दोष मढ़कर, गाजा में बैपटिस्ट अरब नेशनल हॉस्पिटल पर बमबारी करके किए गए क्रूर नरसंहार के लिए अपनी ज़िम्मेदारी से बचने की पूरी कोशिश कर रहा है.”
क्या है इस्लामिक जिहाद?
इस्लामिक जिहाद को आधिकारिक तौर पर फलस्तीन इस्लामिक जिहाद (PIJ) के नाम से जाना जाता है. यह एक सुन्नी चरमपंथी समूह है. फलस्तीन की जमीन पर इजरायल के कब्जे को हटाने के लिए इस समूह को बनाया गया था. इसका मकसद फलस्तीन को स्वतंत्र देश बनाना है. इस्लामिक जिहाद का गठन 70 के दशक में हुआ था. इस्लामिक जिहाद को जियाद अल-नखलाह और मुहम्मद अल-हिंदी चलाते हैं. साल 1997 में अमेरिका ने इस्लामिक जिहाद को विदेशी आतंकी संगठन घोषित कर दिया था.
हमास और इस्लामिक जिहाद का एक ही मकसद
हमास के बाद इस्लामिक जिहाद फलस्तीन में दूसरा सबसे बड़ा ग्रुप है, जो वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी, दोनों जगह मौजूद है. इस्लामिक जिहाद की मिलिट्री विंग को अल-कुद्स ब्रिगेड के तौर पर जाना जाता है. हमास और इस्लामिक जिहाद का मकसद एक ही है. हालांकि, हमास को राजनीतिक वैधता प्राप्त है और साल 2006 में वह गाजा का चुनाव भी जीत चुका है, लेकिन पीआईजे का ज्यादा फोकस हथियारों और हमलों पर ही रहा है. वह अपनी मिलिट्री विंग को मजबूत करने पर ज्यादा ध्यान देता है. 1990 से ही इजरायल पर हुए कई हमलों में इस्लामिक जिहाद शामिल रहा है.
ईरान और सीरिया से मिलता है सपोर्ट
इस्लामिक जिहाद का ऐसा मानना है कि राजनीतिक रास्ते से इजरायल-फलस्तीन विवाद का मुद्दा नहीं सुलझाया जा सकता है इसलिए वह हमले कर यहूदियों को भगाने का पक्षधर रहा है. यह फलस्तीन अथॉरिटी के भी खिलाफ है और ओसलो अकॉर्ड और अन्य शांति समझौतों को भी नहीं मानता है. काउंटर-टेररिजम एक्सपर्टस के मुताबिक, ईरान, सीरिया और लेबनीज मिलिटेंट ग्रुप हिजबुल्लाह, इस्लामिक जिहाद को सपोर्ट करते हैं.
Also Read: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने नेतन्याहू से कहा- गाजा अस्पताल पर हमला इजराइल का काम नहीं
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )