प्रकाश राज ने ‘पोर्न मूवी’ से की ‘रामलीला’ की तुलना, बोले- अल्पसंख्यकों में पैदा होता है डर

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अयोध्या में त्रेता युग जैसी दीवाली मनाने की तैयारी में है. सरकार ने इस बार अयोध्या में रामायण की थीम पर दीपावली का त्योहार मनाने की योजना बनाई है. वहीं योगी सरकार की इन तैयारियों के बीच अभिनेता प्रकाश राज (Prakash Raj) का बेहद आपत्तिजनक बयान सामने आया है. योगी सरकार की आलोचना करने के दौरान उन्होने रामलीला (Ram Leela) की तुलना पोर्न मूवी (Porn Movie) से कर दी. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.


दरअसल, प्रकाश राज न्यूज 18 के चौपाल कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे. इस दौरान उन्होने योगी सरकार द्वारा कराई जा रही रामलीला को लेकर हमले कई बोले. बोलते-बोलते प्रकाश राज ने मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान की ‘रामलीला’ की तुलना पोर्न मूवी से कर दी. दरअसल एंकर ने पूछा कि क्यों उत्तर प्रदेश सरकार को ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं कराने चाहिए क्योंकि ये तो लोगों की इच्छा का प्रतिबिम्ब है और सवाल किया कि क्यों प्रकाश राज को इस इवेंट से दिक्कत है. प्रकाश राज ने कहा, “आप तब नहीं पूछेंगे जब बच्चे ‘child porn’ देखते हैं? आप उसे छोड़ देंगे? यह समाज के लिए हानिकारक है. रामलीला जैसे इवेंट्स समाज के लिए हानिकारक हैं. यह तुष्टिकरण है. यह अल्पसंख्यकों में डर फैला रहा है. उन्होंने (यूपी सरकार ने) जो किया उससे हम में डर बैठ गया. मैं इससे सहज नहीं हूँ.”


प्रकाश राज ने दावा किया था कि उत्तर प्रदेश के सीएम का धार्मिक उत्सवों में शामिल होना महज़ दिखावा है और इससे अल्पसंख्यकों में डर का माहौल पैदा होता है. उन्होंने कहा था कि क्या यूपी के मुख्यमंत्री ‘विकास’ की उम्मीद दीवार पर रंग बदल देने से कर रहे हैं. प्रकाश राज ने आगे यह भी कहा कि उन्हें यह काफी मज़ाकिया लगता है जब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ‘रथोत्सव’ में भागीदारी करते हैं. उन्होंने आगे बढ़कर यह भी कह दिया कि योगी आदित्यनाथ का राज्य का मुख्यमंत्री होने के नाते ऐसी चीज़ें करना सही नहीं है.


प्रकाश राज ने कहा कि, “मेरी समझ के अनुसार क्या उनका मंदिर जाना हमारी संस्कृति है. पूरी जनता के सामने आप नाटक क्यों कर रहे हैं?” .जब उनसे पूछा गया कि वे कैसे क्या भारतीय संस्कृति है और क्या नहीं इसका सर्टिफिकेट बाँट रहे हैं, प्रकाश राज ने कहा कि उन्हें यह बात स्पष्ट है कि क्या संस्कृति है और क्या नहीं. “राम, लक्ष्मण और सीता को हेलीकॉप्टर से लाना और नीचे उतारना मेरी संस्कृति नहीं है.”


Also Read: मेरठ: हिंदू छात्राओं को फंसाने के लिए फरमान और शोएब बन गये संजय और दीपक, पकड़े गए तो बोले- ये तो बहन है मेरी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )