पुदीने की पत्तियों का सेवन है बहुत गुणकारी, फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान

लाइफस्टाइल: गर्मियों के मौसम में तन और मन की तरोताजग़ी के लिए हम कई तरह की चीजों का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें पुदीना एक बहुत ही अच्छा स्त्रोत माना जाता है. पुदीने का सेवन हमें भरपूर ठंडक और मन हो रिफ्रेश भी रखने में बहुत गुणकारी होता है. तेज धूप हो या गर्मी पुदीने के इस्तेमाल से हमारी सेहत के लिए यह वरदान है. पुदीने की पत्तियों से आप चटनी, आम पना जैसे चीजें बना सकते हैं. पुदीना स्वाद को भी बढ़ा देता है. पुदीना मुख्य आहार तो नहीं है लेकिन इसकी मौजूदगी से खाने का स्वाद बढ़ जाता है इसके अलावा पुदीन की पत्ती औषधीय गुणों से भरपूर होती हैं.


Try Mint Leaves with Tomatoes to Get Instant Relief from Cold & Cough -  GoFooddy

पुदीने के पत्तों के फायदे-


पुदीना हाजमें को ठीक रखने में काफी कारगर होता है. इसके सेवन से पाचन क्रिया भी अच्छी रहती है. चलिए बताते हैं आपको पुदीने के अचूक फायदों के बारे में…


यदि आपके मुंह से बदबू आती है तो पुदीने की कुछ पत्तियोंस को चबा लें. नियम से इसके पानी से कुल्ला करने पर भी बदबू चली जाएगी.


पुदीना त्वचा से जुड़ी कई बीमारियों में भी एक अचूक उपचार है.


गर्मी में लू से बचने के लिए भी पुदीने का इस्तेमाल किया जाता है. इसके रस को पीकर बाहर निकलने से धूप लगने का डर भी कम रहता है.


हैजा होने पर भी पुदीने का इस्तेमाल किया जाता है. हैजा होने पर पुदीना, प्याज का रस, नींबू का रस बराबर मात्रा में मिलाकर पीने से फायदा होगा.


उल्टी होने पर आधा कप पुदीना का रस पीने से उल्टी आना बंद हो जाएगी.


पेट दर्द होने पर भी पुदीने को जीरा, काली मिर्च और हींग के साथ मिलाकर खाने से आराम होता है.


इसी के साथ पुदीने की ताजी पत्तियों को पीसकर चेहरे पर लगाने से चेहरे को ठंडक मिलती है. पुदीने का लेप कई प्रकार का चर्म रोगों को खत्म कर देता है. इसका लेप चेहरे पर लगाने से त्वचा की गर्मी समाप्त होगी और आप ताजगी का अनुभव करेंगे.


यदि आप पुदीने का रोजाना सेवन करते हैं तो आपको पीलिया जैसे रोगों से बचाने में सक्षम है. वहीं मूत्र संबंधी रोगों के लिए भी पुदीने का प्रयोग बेहद लाभदायक है.


पुदीने के पत्तियों को पीसकर पानी और नींबू के रस के साथ पीने से शरीर की आंतरिक सफाई होगी.


Also Read: इम्यूनिटी पॉवर बढ़ाना चाहते हैं तो चाय में मिलाएं ये दो चीजें, मिलेगा भरपूर लाभ


Also Read:  इन देशी अचार के सेवन से बढ़ाएं इम्युनिटी, कोरोना से करेगा बचाव 


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )