आजकल चलन में है वीगन डाइट, जानिए इसके फायदे और नुकसान

आज कल के जमाने में आपने वीगन डाइट का नाम सुना होगा, जिसमे पशु या उनके ज़रिये तैयार किये गए किसी उत्पाद को नहीं खाया जाता है। इनमें डेयरी प्रोडक्ट, दूध, शहद, पनीर, मक्खन, अंडे और मांस जैसी चीजें शामिल हैं। इस डाइट में केवल फलीदार पौधे, अनाज, बीज, फल, सब्ज़ियां, नट्स और ड्राए फ्रूट्स शामिल होते हैं। वैसे तो इसके काफी फायदे हैं, पर क्या आप जानते हैं कि वीगन डाइट से आपके शरीर को काफी नुकसान भी हो सकता है। इसी के चलते आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि, इस डाइट के फायदे और नुकसान क्या हैं ताकि आप किसी गलतफहमी में न रहें।


वीगन डाइट के फायदे

वीगन डाइट में एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर चीज़ें शामिल होती हैं। ये चीजें शरीर का जल्दी बीमार होने से बचाव करती हैं। वीगन डाइट रक्तचाप और मधुमेह जैसी बीमारियों को दूर रखने में भी मदद करती है।
वीगन डाइट में कोलेस्ट्रोल की मात्रा बिल्कुल नहीं होती है। साथ ही इसमें संतृप्त वसा भी काफी कम मात्रा में होती है। इसकी वजह से कई बीमारियों का जोखिम कम होता है। साथ ही दिल के स्वास्थ को बेहतर बनाये रखने में भी ये मदद करती है।
इस डाइट की वजह से पशु-पक्षियों की ज़िंदगी भी सुरक्षित रहती है।
वीगन डाइट पर्यावरण की रक्षा करने में भी मददगार साबित होती है। इसके साथ ही ये आपके कार्बन फुटप्रिंट को भी कम करने में मददगार होती है।
वीगन डाइट आपकी कैलोरी सेवन को कम और प्रोटीन सेवन को बढ़ाकर आपके वजन को कम करने में मदद करती है।


वीगन डाइट के नुकसान

वीगन डाइट के कुछ नुकसान भी हैं। अपनी डाइट से पूरी तरह से पशु उत्पादन चीजों को हटा देने से शरीर में कई तरह के पोषक तत्वों की कमी हो सकती है।
शरीर को कैल्शियम और ओमेगा-3 जैसे विटामिन और मिनरल्स भी नहीं मिल पाते हैं, जो कि ज्यादातर मांस और डेरी प्रोडक्ट्स से प्राप्त होते हैं।
शरीर में पर्याप्त पोषक तत्वों की आपूर्ति के लिए अन्य स्रोतों पर निर्भर रहना पड़ता है जिसके चलते पाचन तंत्र खराब होने की संभावना रहती है।
पर्यावरण और पशु-पक्षियों की सुरक्षा और पर्यावरण के अनुकूल डाइट करने के चलते आपको शारीरिक कमज़ोरी हो सकती हैं।


Also Read: बरसात के मौसम में डाइजेशन को लेकर है दिक्कत, तो इन 7 तरीकों से बढ़ाएं अपनी पाचन शक्ति


Also Read: पलभर में बदलते मूड की समस्या से हैं परेशान, तो ऐसे करें अपने ‘मूड स्विंग’ को कंट्रोल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )