सपा ने बदला वाराणसी से प्रत्याशी, शालिनी यादव की जगह तेज बहादुर यादव को PM मोदी के खिलाफ उतारा

वाराणसी सीट पर पीएम मोदी ने नामांकन दाखिल कर दिया है. अपने नामांकन से पहले उन्होंने लंबा चौड़ा रोड शो किया. उनके रोड शो के बाद भाजपा पूरी तरह से आश्वस्त है कि वह जीतेंगे. वाराणसी सीट से पीएम मोदी के सामने गठबंधन की शालिनी यादव मैदान में हैं. लेकिन इसी बीच समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशी बदलने का ऐलान किया है.


सपा ने बीएसएफ के पूर्व जवान तेज बहादुर यादव को प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ उतारने का फैसला किया है. तेज बहादुर यादव इस सीट पर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर खड़े हैं. बता दें कि वाराणसी सीट पर सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन है. ऐसे में सपा को जल्दी ही यह निर्णय लेना होगा.


गौरतलब है कि इससे पहले समाजवादी पार्टी ने वाराणसी से शालिनी यादव को उम्मीदवार बनाया था. शालिनी कांग्रेस के पूर्व सांसद एवं राज्यसभा के पूर्व उपसभापति श्यामलाल यादव की पुत्रवधु हैं. वह वाराणसी से मेयर का चुनाव लड़ चुकी हैं. शालिनी सोमवार को सपा में शामिल हुई थी और इसी दिन उनका टिकट फाइनल हो गया था.


बता दें कि खराब खाने की सोशल मीडिया पर शिकायत को लेकर तेज बहादुर यादव को बीएसएफ से सस्पेंड कर दिया गया था. वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ लड़ रहे तेजबहादुर को कई पार्टियों का समर्थन मिल रहा है. तेज बहादुर पिछले काफी दिनों से पीएम मोदी के खिलाफ ताबड़तोड़ प्रचार कर रहे हैं.


Also Read: रेप के आरोपों पर योगी के मंत्री बोले- दोषी साबित हुआ तो कुत्तों से नोंचवा लेना मांस


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )