उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद में लव जिहाद (Love Jihad) का मामला सामने आया है। यहां मुस्लिम शख्स आमिर सुहेल (Aamir Suhail) ने खुद को हिंदू बताकर युवती को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और फिर उसके साथ शादी कर ली। 2 साल बाद मामला खुलने पर युवती ने पूछताछ की तो जान से मारने की धमकी देने के साथ ही उसपर धर्मांतरण का दबाव (Pressure of Conversion) बनाया गया। इस मामले में युवती ने आरोपी के खिलाफ अब केस दर्ज कराया है। खजनी पुलिस आरोपी आमिर सुहेल की तलाश में जुट गई है।
पीड़ित युवती ने खजनी पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 2 साल पहले कॉलेज जाते समय उसका मोबाइल फोन गिर गया था। ऐसे में युवती ने दूसरे नंबर से अपने मोबाइल कर कॉल किया तो एक युवक ने रिसीव किया और अपना नाम गोलू बताया। पूछताछ करने पर गोलू ने बताया कि वह बस्ती जिले का रहने वाला है। इसके उसने खुद को हिंदू बताते हुए युवती को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और फोन पर बात करने लगा।
Also Read: Umesh Pal Case: अतीक अहमद की आज कोर्ट में पेशी, उमेश पाल अपरहरण मामले में आ सकता फैसला
युवती ने बताया कि कुछ दिन बाद मंदिर में शादी करने के बाद उसे अपने साथ बस्ती लेकर चला गया। वहां पहुंचने पर युवती को पता चला कि खुद को हिंदू बताने वाला गोलू मुसलमान है और उसका असली नाम आमिर सुहेल है। इसका विरोध करने पर आमिर ने युवती के साथ मारपीट की और धर्मांतरण का दबाव बनाने लगा। इस बीच मौका पर युवती वहां से भाग निकल और परिजनों को पूरी कहानी बताई।
इसके बाद खजनी थाने में आरोपी आमिर सुहेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। युवती ने खजनी थाना पुलिस को बताया कि मोबाइल फोन लौटाने के बहाने आमिर उससे बातचीत करता था। कुछ दिन बाद बातचीत करने का दबाव बनाने लगा। बात न मानने पर बातचीत की रिकार्डिंग परिचितों को भेजने के साथ ही बदनाम करने की धमकी देने लगा। मामले में एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित की तलाश की जा रही है। जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )