लखनऊ: बॉलीवुड के ‘हीमैन’ धर्मेंद्र ने CM योगी से की मुलाकात, लखनऊ में अपनी फिल्म ‘इक्कीस’ की कर रहे शूटिंग

बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) ने राजधानी लखनऊ स्थित सरकारी आवास में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से शनिवार को गर्मजोशी के साथ मुलाकात की। इस दौरान सीएम योगी और एक्टर धर्मेंद्र पुराने दोस्तों की तरह एक दूसरे की बाहों में बाहें डाले नजर आए। वहीं, मुख्यमंत्री ने अभिनेता को ओडीओपी उत्पाद भेंट किया।

शूटिंग के लिए पहली बार लखनऊ आए धर्मेंद्र

जानकारी के अनुसार, एक्टर धर्मेंद्र लखनऊ में अपनी फिल्म इक्कीस की शूटिंग कर रहे हैं। वह पहली बार शूटिंग के लिए यूपी की राजधानी आए हैं। इस फिल्म की कहानी परमवीर चक्र विजेता सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन से प्रेरित है। इक्कीस फिल्म को स्त्री, लुका-छिपी और मिमी जैसे फिल्में देने वाले दिनेश विजान बना रहे हैं। निर्देशक और निर्माता टीम सोमवार को लखनऊ पहुंच गई है।

इससे पहले टीम ने चंडीगढ़ में शूटिंग की थी। पूरी टीम चंडीगढ़ से सीधे लखनऊ पहुंची थी। फिल्म में धर्मेंद्र के साथ बिग बी अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी नजर आएंगे। अगस्त्य अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा और निखिल नंदा के बेटे हैं।

Also Read: दीपोत्सव में विश्व रिकॉर्ड बनाने को तैयार योगी सरकार, 51 घाटों पर 25 हजार स्वयंसेवकों ने सजाए 24 लाख दीये

अगस्त्य का संबंध कपूर परिवार से भी है। इनकी दादी राजकपूर की बेटी हैं। ऐसे में बच्चन और कपूर परिवार की एक और पीढ़ी फिल्मों में नजर आने वाली है। बताया जा रहा है कि अगस्त्य ने इस फिल्म के लिए वरुण धवन को रिप्लेस किया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )