महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी (Mahadev Online Betting) मामले में बॉलीवुड के कई सेलिब्रेटीज के नाम सामने आ रहे हैं। इस मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने खुलासा किया है कि कंपनी के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर (Saurabh Chandrakar) की शादी (Marriage) में शामिल होने के लिए बॉलीवुड के कई एक्टर और सिंगर पहुंचे थे। सौरभ चंद्राकर की इसी साल फरवरी में यूएई में शादी हुई थी, जहां टाइगर श्रॉफ और सनी लियोन समेत बॉलीवुड के दिग्गज सितारे मौजूद थे। यही नहीं, शादी समारोह में नेहा कक्कड़ समेत कई सिंगरों ने भी प्रस्तुति दी।
शादी समारोह में परफॉर्म करने वाले कलाकारों के नाम
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी द्वारा नामित अन्य लोगों में आतिफ असल, राहत फतेह अली खान, अली असगर, विशाल ददलानी, टाइगर श्रॉफ, एली अवराम, भारती सिंह, सनी लियोन, भाग्यश्री, कृति खरबंदा, नुसरत भरुचा और कृष्णा अभिषेक शामिल हैं।
वहीं, एक वीडियो में सौरभ चंद्राकर की शादी समारोह की झलकियां दिखाई गई हैं, जिसमें मशहूर हस्तियों को भी देखा जा सकता है। ईडी के सूत्रों का कहना है कि अभिनेताओं और गायकों की फीस मुंबई स्थित एक इवेंट कंपनी ने दी थी। यही नहीं, बॉलीवुड के कई सेलिब्रेटी पर पैसे लेकर ऐप का समर्थन करने का भी आरोप है।
ऐप के अन्य प्रमोटर्स ने खर्च किए 200 करोड़ नगद
महादेव ऐप के अन्य प्रमोटर्स ने चंद्राकर के विवाह समारोह पर करीब 200 करोड़ रुपए नगद खर्च किए, क्योंकि परिवार के सदस्यों को नागपुर से संयुक्त अरब अमीरात तक ले जाने के लिए प्राइवेट जेट किराए पर लिए गए थे। ईडी द्वारा इकट्ठा किए गए सबूत के अनुसार, एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को हवाला के जरिए 112 करोड़ रुपए पहुंचाए गए, जबकि 42 करोड़ रुपए होटल बुकिंग के लिए भुगतान नगद में किया गया था।
Also Read: Jawaan: दिनेश कार्तिक ने की ‘जवान’ फिल्म की समीक्षा, शाहरुख खान ने कहा- वाह DK…आप फिल्म प्रेमी हैं
ईडी ने छापेमारी कर जब्त की 417 करोड़ की संपत्ति
पीटीआई के अनुसार, इस बीच ईडी ने महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में 8 कैश कूरियर इकाइयों के कार्यालयों पर छापेमारी के बाद 417 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर ली है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल महादेव ऑनलाइन बुक के मुख्य प्रमोटर हैं और दुबई से अपना संचालन चलाते हैं। अधिकारियों ने कहा कि ईडी की जांच में पता चला है कि महादेव ऑनलाइन बुक ऐप यूएई के एक केंद्रीय प्रधान कार्यालय से चलाया जाता है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )