सिंगर अरिजीत सिंह (Singer Arijit Singh) रविवार को महाराष्ट्र के औरंगाबाद में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान घायल (Injured) हो गए। लाइव कॉन्सर्ट में महिला फैन ने बदसलूकी की, जिसके कारण उनके हाथ में चोट लग गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पा वायरल हो रहा है, जिसमें सिंगर महिला को समझा रहे हैं कि उन्हें कलाकारों की इज्जत करनी चाहिए।
मीडिया रिपोर्टंस के मुताबिक सिंगर अरिजीत सिंह को लाइव कॉन्सर्ट के दौरान एक महिला फैन ने उनका हाथ पकड़ लिया और अपनी तरफ खींचने की कोशिश की। जिससे अरिजीत सिंह के हाथों में मोच आ गई। इस घटना के बाद कॉन्सर्ट को रोक दिया गया।
A female audience pulls Arijit's hand during a live concert in #Aurangabad.#ArijitSingh #music #Bollywood #ArijitSinghLive pic.twitter.com/NPSiwyPnbk
— Arijit Singh Fan (@SinghfanArijit) May 8, 2023
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सुना जा सकता है कि अरिजीत सिंह बेहद धैर्य के साथ फैन को समझाने की कोशिश कर रहें हैं। वह कह रहें है कि तुम मुझे खींच रहे थे। प्लीज स्टेज पर आ जाओ। सुनो, मैं स्ट्रगल कर रहा हूं, ठीक है? तुम्हें ये समझना होगा।
उन्होंने कहा कि आप यहां मजे करने के लिए हैं, कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन अगर मैं परफॉर्म नहीं कर पाऊं, तो आप मजे नहीं कर पाएंगे, यह बहुत सिंपल-सी बात है। तुम मुझे ऐसे खींच रहे हो, अब मेरे हाथ कांप रहे हैं। क्या मैं चला जाऊं? इस पर भीड़ ने जोर से कहा कि नहीं।
Also Read: UP में टैक्स फ्री हुई The Kerala Story, CM योगी पूरे मंत्रिमंडल के साथ देखेंगे फिल्म
इस घटना का वीडियो सामने आने पर लोगों ने सोशल मीडिया पर उस महिला को खरी खोटी सुनाई जिसकी वजह से सिंगर घायल हो गए। वहीं अरिजीत सिंह के फैंस ने उनकी तारीफ कर रहें हैं कि उन्होंने इतना सबकुछ होने के बाद भी धैर्य और शांति बनाई रखी और अपना आपा नहीं खोया। इस घटना के बाद महिला ने सिंगर से माफी मांगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )