टेलिविजन के मशहूर शो बिग बॉस में वीकेंड के वार में हमेशा कुछ ना कुछ होता रहता है. इसी क्रम में शनिवार को भी सलमान खान को शो में सिंगर मीका सिंह गेस्ट बनकर आए थे. इस दौरान सलमान मे राखी सावंत को काफी छेड़ा. दरअसल, राखी और मीका सिंह का किसिंग सीन कोई भूला नहीं है. यही वजह है कि सलमान ने एक बार फिर से राखी से कहा कि देखो तुम्हारा फेवरेट सिंगर आया है. ये सुनते ही राखी ने भी अपना सिर पकड़ लिया. वहीं मीका भी इस दौरान मस्ती भरे मूड में दिखे. पूरे मामले के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
वीडियो में दिखा ये
जानकारी के मुताबिक, पिछले साल एक कॉफी शॉप के सामने राखी सावंत और मीका आमने-सामने हो गए थे. इस दौरान मीका और Rakhi Sawant एक-दूसरे से बातचीत करते हुए भी नजर आए थे. दोनों एक-दूसरे के साथ बहुत ही अच्छी तरह से इंजॉय करते हुए दिखे थे.
अब सेशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि सिंगर मीका को देखकर Rakhi Sawant एकदम हैरान रह जाती हैं. ऐसे में सलमान खान उन्हें चिढ़ाते हैं कि राखी आपके फेवरेट यहां हैं. मीका राखी से पूछते हैं, हाय राखी कैसे हो? थोड़ा पीछे जाकर देखें तो राखी और मीका का छोटा सा इतिहास रहा है.
Dekhiye kaise Mika aur Salman lagate hai saavan mein aag! 🔥
Only on #BiggBoss15 tonight at 8:00 PM only on #Colors. Catch it before TV on @VootSelect. #BB15 @justvoot #WeekendKaVaar @BeingSalmanKhan @MikaSingh pic.twitter.com/U638pj3T1C
— ColorsTV (@ColorsTV) January 23, 2022
जब राखी ने लगाया था जबरन किस करने का इल्जाम
आपको याद दिला दें कि साल 2006 में इन दोनों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी, जब राखी सावंत ने उनकी बर्थडे पार्टी में मीका पर उन्हें जबरदस्ती किस करने का आरोप लगा दिया था. भले ही यह मामला खत्म हो चुका है, लेकिन उस विवाद को अभी भी याद किया जाता है.
also read : सेरोगेसी से पैरेंट्स बनें निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा, घर आई नन्ही परी !