बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) हमेशा ही अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं. इसी के चलते वह आज सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी वीडियो और फोटोज शेयर होते ही वायरल हो जाती है. वहीं कई बार उनका नाम विवादों में भी आ जता है. एक बार फिर से एक्ट्रेस कॉन्ट्रोवर्सी से घिरी हुई हैं. आपको बता दें कि एक बीजेपी नेता ने उर्फी के पहनावे की वजह से मुंबई पुलिस (Mumbai Police) में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस कमिश्नर ने जांच के आदेश भी दिए थे.
उर्फी जावेद ने मुंबई पुलिस के सामने पेश होकर अपनी बात रखी है. उर्फी के मुताबिक वो एक आजाद व्यक्ति हैं और उन्हें अलग तरीके के कपड़े पहनना अच्छा लगता है. ऐसा करना हमारे संविधान (Indian Constitution) में कोई जुर्म नहीं है. उर्फी ने आगे कहा कि पैपराजी मेरी तस्वीरें खींचकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं जो वायरल हो जाती हैं, मैं उन्हें वायरल नहीं करवाती हूं.
उर्फी ने रखी अपनी बात
उर्फी जावेद ने बीजेपी नेता की शिकायत से परेशान होकर महाराष्ट्र की महिला आयोग की चेयरपर्सन से भी बातचीत की थी. उर्फी ने कहा था कि उन्हें इस बात का डर है कि कहीं उनके साथ मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) न हो जाए और यही वजह है कि उर्फी ने भी बीजेपी नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. फिलहाल ये मामला काफी तेजी से वायरल हो रहा है और खूब सुर्खियां भी बटोर रहा है.
चित्रा ने की थी पुलिस में शिकायत
कुछ दिन पहले बीजेपी नेता चित्रा वाघ ने कहा था कि उर्फी जिस तरह के कपड़े पहनकर मुंबई की सड़कों पर घूमती हैं, उससे माहौल खराब हो रहा है. इसके बाद वो उर्फी की शिकायत लेकर महिला आयोग के पास गई थीं. महिला आयोग के कोई कदम ना उठाने के बाद चित्रा अपनी शिकायत लेकर मुंबई पुलिस के पास पहुंची थीं. उन्होंने अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी.
इतना ही नहीं, चित्रा वाघ ने महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की कड़ी आलोचना भी की थी. उन्होंने महिला आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वो इस पर राजनीति कर रहे हैं.
उर्फी के वकील ने कहा ये
दूसरी तरफ चित्रा की बात का जवाब देते हुए उर्फी ने सोशल मीडिया पर कहा था कि वो किसी से नहीं डरती हैं. इंडिया टुडे संग बातचीत में उर्फी जावेद के वकील सातपुते ने कहा था, ‘उर्फी को धमकाने के लिए हमने वाघ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. सत्ताधारी पार्टी का कोई सदस्य धमकी दे रहा है. इसका मतलब ये है कि सरकार इसका समर्थन करती है. इस तरह के कमेंट्स उर्फी जावेद को नुकसान पहुंचा सकते हैं. चित्रा वाघ आगे इस तरह की टिप्पणियां ना करें. हम इसे रोकने के लिए मुंबई पुलिस से भी संपर्क करेंगे.’
Also Read: हैशटैग BoycottBollywood का तगमा हटाने के लिए तमाम निर्माता-निर्देशक व अभिनेताओं ने मांगा योगी का साथ
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )