उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) में अपराधियों के बीच पुलिस का खौफ किस कदर है, इसका ताजा मामला मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जिले के मंसूरपुर थाने (Mansoorpur Police Station) में देखने को मिला है। यहां भविष्य में अपराध न करने की बात कहते हुए और माफी मांगते हुए एक बदमाश हाथों में तख्ती लेकर आत्मसमर्पण (Surrender) करने पहुंच गया। आरोपी ने तख्ती पर लिखा था, ‘योगी जी माफ करना, गलती म्हारे से हो गई।
थाने पहुंचे बदमाश ने एसएचओ रोजंत त्यागी के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। दरअसल, सरेंडर करने वाले बदमाश के 2 साथियों को पुलिस ने बीते मंगलवार की रात मुठभेड़ के दौरान धर दबोचा था। एसएचओ रोजंत त्यागी ने बताया कि मंगलवार को दो बदमाशों को पकड़कर लूटी गई बाइक बरामद की गई थी।
उन्होंने बताया कि इस दौरान आरोपितों का एक साथी फरार हो गया था, जो बुधवार सुबह हाथ में तख्ती लेकर अपराध से तौबा करते हुए थाने आया। साथ में उसके परिजन भी थे। थाने में सरेंडर करने वाले अपराधी का नाम अंकुर उर्फ राजा है, जो शाहपुर थाना क्षेत्र के गोयला गांव का निवासी है।
बदमाश अंकुर ने अपने दो साथियों अजय निवासी बागपता और वंश छोकर निवासी मेरठ के साथ मंसूरपुर थाना क्षेत्र व रतनपुर थाना क्षेत्र में बाइक लूट की 2 वारदातों को अंजाम दिया था। अंकुर को मुठभेड़ का डर सता रहा था। पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )