बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर (Nana Patekar) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्टर सेल्फी लेने एक एक बच्चे को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं। पूरा मामला वाराणसी में फिल्म जर्नी की शूटिंग के दौरान का है। वहीं, वीडियो वायरल होने के एक्टर को यूजर्स की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। हालांकि, मामले की गंभीरता को देखते हुए नाना पाटेकर ने एक वीडियो जारी कर सफाई देते हुए माफी भी मांग ली है।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
वीडियो में नाना पाटेकर कह रहे हैं कि एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मैंने एक बच्चे को मारा है हालांकि, ये सीक्वेंस हमारी फिल्म का है। हमें एक रिहर्सल करनी थी। पीछे से कोई कहता है, ये बुढऊ टोपी बेचनी है। मैंने हैट पहना था। वो आता है तो मैं उसे मारता हूं। मैं कहता हूं कि बदतमीजी मत करो। तमीज से पेश आओ। ये तरीका नहीं है और वो भाग जाता है।
बनारस में फिल्म की शूटिंग के दौरान सेल्फी लेने आये एक फैन को अभिनेता नाना पाटेकर ने मारा थप्पड़. pic.twitter.com/RSLqKTNlVY
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) November 15, 2023
वह कहते हैं कि हमें डायरेक्टर ने एक और रिहर्सल करने के लिए कहा और बोले शुरू करो नाना जी । उसी बीच ये बच्चा आ जाता है। हमें लगा हमारे ही टीम का बच्चा है और सीन के हिसाब से हमने मार दिया। उससे कहा कि बदतमीजी मत करो। निकलो यहां से। बाद में पता चला कि वो हमारी टीम का हिस्सा नहीं है फिर हमने उसे बुलाया लेकिन वो भाग गया था। उसके वीडियो को शायद उसके किसी दोस्त ने शूट किया होगा । हमने कभी किसी को फोटो के लिए मना नहीं किया है।
नाना पाटेकर ने थप्पड़ मरने की घटना पर दी सफाई pic.twitter.com/wZ9g7aeVT5
— Sumit Kumar (@skphotography68) November 15, 2023
Also Read: Tiger 3 Box Office Collection: 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई सलमान खान की फिल्म टाइगर-3
वह आगे कहते हैं कि अब ये गलती से हो गया। हमें पता नहीं कि वो कहां से आया। हमने अपना ही बंदा समझकर ऐसा किया है। अगर कोई गलतफहमी है तो माफ करना मुझे। हम ऐसा किसी को मारते नहीं हैं। आजतक हमने ऐसा किया नहीं है। सभी लोग हमसे इतना प्यार करते हैं और हम उनके साथ ऐसा व्यवहार नहीं करेंगे। उसके सामने हम माफी मांगना चाहते थे। उसको ढूंढने की कोशिश भी की लेकिन मिला नहीं। बेवजह ही एक थप्पड़ खा गया। डर से भागा होगा।