मिडिल क्लास फैमिली की जिंदगी में पैसे की तंगी के कारण कई बार ऐसे कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ता है, जो वह कभी नहीं चाहता. इसके बावजूद अगर समस्या का हल नहीं मिल पाता तो गलत काम करने की दिशा में भटक जाता है. कुछ ऐसी ही मिलती-जुलती नेटफ्लिक्स पर शुक्रवार को रिलीज हुए ‘बृज मोहन अमर रहे’ की कहानी है. बृज मोहन (अर्जुन माथुर) नाम के शख्स के पास लेडिज के कपड़े की दुकान होती है, तंगी हालात की वजह से वह दिल्ली के लाजपत नगर के एक दुकानदार के झासे में आ जाता है और एक लेनदार से 25लाख रुपये उधार लेता है. बुरी तरह फंसने के बाद वह लेनदार रघु भाई (सनी हिंदुजा) को पैसे नहीं लौटा पाता.
लेनदार रघु भाई को पैसे न मिल पाने की वजह से बृज मोहन को पीटता भी है और फिर हाथापाई में उसके हाथों कुछ ऐसा हो जाता है कि रघु की मौत हो जाती है. फिर यहां से पूरी फिल्म का सीन ही बदल जाता है. जिसके बाद बृज मोहन के बाद जन्म लेता है अमर सेठी. यहां से कहानी का रुख ही बदल जाता है.
बृज मोहन अपने ही द्वारा बुने हुए मौत के जाल में फंस जाता है. फिल्म ट्रेजेडी, ट्विस्ट और ड्रामा का तड़का है. कुल 1 घंटे 40 मिनट की फिल्म में कई बार ऐसे हादसे होते हैं, जिसे देखकर आप हंसेंगे भी और कभी-कभी चौंक भी जाएंगे. तेज रफ्तार में भागती हुई फिल्म आपको आगे की आने वाली घटना से बेखबर रखती है.
‘बृज मोहन अमर रहे’ में लीड एक्टर के तौर पर अर्जुन माथुर हैं, जबकि अन्य कास्ट में निधि सिंह, मानव विज, शीतल ठाकुर, योगेंद्र टीकू जैसे मंझे हुए कलाकार भी हैं. इस फिल्म के डायरेक्टर निखिल नागेश भट्ट हैं. नेटफ्लिक्स पर ‘सेक्रेड गेम्स’ की सफलता के बाद, इंडिया में लोगों में इसका क्रेज काफी बढ़ता हुआ देखा गया.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )