सपा MLA नाहिद हसन के विवादित बयान के समर्थन में उतरे आजम खान, बोले- शुरू किसने किया ? हमें तो रोक लिया गया था पाकिस्तान जाने से..

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से सांसद आजम खान (Azam Khan) ने सपा विधायक नाहिद हसन (Nahid Hasan) के बयान का समर्थन किया है. उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा ये शुरू किया है? आजम खान ने कहा कि महात्मा गांधी, मौलाना आजाद, सरदार पटेल, नेहरू ने हमसे कहा था कि भारत में रुक जाओ. उनके कहने पर पाकिस्तान भागते मुसलमान रुक गए थे. महात्मा गांधी ने मुसलमानों को भरोसा दिया था कि भारत जितना दूसरों का है, उतना ही हमारा भी है. लेकिन, हमारे साथ कैसा व्यवहार हो रहा है. हमें कहा जाता है, ‘तुम्हारा स्थान कब्रिस्तान या पाकिस्तान.’


सपा सांसद ने कहा कि महात्मा गांधी से लेकर पाकिस्तान और कब्रिस्तान तक की बात की है. आजम खान इससे पहले भी विवादित बयान देते रहे हैं. शनिवार को आजम खान ने कहा कि मुसलमानों को 1947 के बंटवारे में पाकिस्तान न जाने की सजा मॉब लिंचिंग के रूप में मिल रही है. आजम खां ने कहा कि मुसलमान 1947 के बाद भी सजा काट रहे हैं. अगर मुसलमान पाकिस्तान चले जाते तो उन्हें यह सजा नहीं मिलती. मुसलमान यहां हैं तो मॉब लिचिंग की सजा भुगतना ही पड़ेगी.


उन्होंने महात्मा गांधी से लेकर पाकिस्तान और कब्रिस्तान तक की बात की है. आजम खान इससे पहले भी विवादित बयान देते रहे हैं. शनिवार को आजम खान ने कहा कि मुसलमानों को 1947 के बंटवारे में पाकिस्तान न जाने की सजा मॉब लिंचिंग के रूप में मिल रही है. आजम खां ने कहा कि मुसलमान 1947 के बाद भी सजा काट रहे हैं. अगर मुसलमान पाकिस्तान चले जाते तो उन्हें यह सजा नहीं मिलती. मुसलमान यहां हैं तो मॉब लिचिंग की सजा भुगतना ही पड़ेगी.


दरअसल उत्तर प्रदेश के कैराना से विधायक नाहिद हसन का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में विधायक नाहिद हसन अपने विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम समाज के लोगों से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दुकानदारों से सामान न लेने की अपील करते हुए दिख रहे हैं. साथ ही विधायक कहते हैं कि ‘हम सामान खरीदते हैं तो इन भाजपाइयों की दुकान चलती है और उनका घर चलता है, इसलिए सभी भाइयों से मेरी अपील है कि बीजेपी समर्थित दुकानों से सामान लेना बंद करें.’


नाहिद हसन को वीडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है, “दस दिनों के लिए, एक महीने के लिए बजार से बीजेपी के लोगों का बहिष्कार करें, चाहे आपको दूसरे गांव क्यों न जाना पड़े लेकिन अपने भाइयों के साथ खड़े रहें, कुछ तकलीफ उठा लें. उनके घर चलते हैं क्योंकि हम उनकी दुकानों से सामान खरीदते हैं और इस वजह से हम दुख झेल रहे हैं.”



नाहिद हसन के बयान पर विवाद होने पर उन्होंने इस मामले में सफाई देते हुए कहा, ‘मेरे बयान का गलत मतलब निकाला जा रहा है. यह सब मीडिया द्वारा बनाया हुआ है. इलाके में छोटे गरीब दुकानदारों को परेशान किया जा रहा है. हम देश में सिर्फ बीस फीसदी ही हैं. बीजेपी सांप्रदायिक राजनीति में लिप्त है. मैंने सिर्फ गरीबों की आवाज उठाई है. वहां खालिद ठेलीवाला है तो शिवा चाट वाला भी है. वहां जाकर हकीकत जानिए. आप बड़े व्यवसाइयों के पक्ष में बोल रहे हैं.’ 


Also Read: Video: ‘मुसलमानों BJP से जुड़े दुकानदारों से सामान न खरीदो, ऐसे इनका घर चलना बंद हो जायेगा’, सपा MLA नाहिद हसन की अपील


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )