Pakistan में बवाल: इमरान खान के घर पर चला बुलडोजर, मेन गेट तोड़कर घुसी पुलिस, 20 से ज्यादा कार्यकर्ता गिरफ्तार

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की तोशाखाना मामले की आज इस्लामाबाद के एक कोर्ट में सुनवाई होनी है। इस दौरान पुलिस लाहौर में इमरान खान के आवास पर पहुंची। इस दौरान बुलडोजर कार्रवाई भी की गई है। पाकिस्तान के जियो न्यूज के मुताबिक पंजाब पुलिस ने पार्टी के 20 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।

इमरान ने पुलिस पर लगाया हमला करने का आरोप

इस्लामाबाद बाद की एक स्थानीय अदालत में तोशाखाना मामले की सुनवाई के सिलसिले में इस्लामाबाद जाते समय पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के काफिले का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। कई लोगो के घायल होने की आशंका है।

इमरान खान ने ट्ववीट कर बताया कि पंजाब पुलिस ने जमान पार्क में मेरे घर पर हमला किया, जहां बुशरा बेगम अकेली हैं। ये किस कानून के तहत कर रहे हैं? यह लंदन योजना का हिस्सा है, जहां भगोड़े नवाज शरीफ को एक नियुक्ति पर सहमत होने के एवज में सत्ता में लाने की प्रतिबद्धता जताई गई थी।

पीडीएम सरकार करना चाहती है गिरफ्तार

उन्होंने ने ट्ववीट कर कहा कि अब यह स्पष्ट हो गया है कि मेरे सभी मामलों में जमानत मिलने के बावजूद, पीडीएम सरकार मुझे गिरफ्तार करना चाहती है। उनके दुर्भावनापूर्ण इरादों को जानने के बावजूद, मैं इस्लामाबाद और अदालत जा रहा हूं क्योंकि मैं कानून के शासन में विश्वास करता हूं। लेकिन बदमाशों के इस गिरोह की मंशा सबके सामने साफ होनी चाहिए।

Also Read: Russia-China: 20 से 22 मार्च तक रूस की राजकीय यात्रा पर होंगे शी जिनपिंग, चीन के विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

इमरान ने कहा कि अब यह भी स्पष्ट हो गया है कि लाहौर की पूरी घेराबंदी यह सुनिश्चित करने के लिए नहीं थी कि मैं एक मामले में अदालत के सामने पेश होऊं, बल्कि इसका उद्देश्य मुझे जेल ले जाना था ताकि मैं हमारे चुनाव अभियान का नेतृत्व करने में असमर्थ हो जाऊं।

बता दें कि इस्लामाबाद की एक स्थानीय अदालत शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ तोशाखाना मामले की सुनवाई करेगी। इमरान खान जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एडीएसजे) जफर इकबाल की अदालत में उपस्थित रहेंगे। डॉन की खबर के मुताबिक, पार्टी के कार्यकर्ताओं के काफिले के साथ पीटीआई प्रमुख लाहौर के जमान पार्क स्थित अपने आवास से इस्लामाबाद के लिए रवाना हो गए हैं।

डॉन की खबर के मुताबिक, पीटीआई द्वारा सुरक्षा चिंताओं को उठाए जाने के बाद सरकार ने मामले की सुनवाई के लिए शुक्रवार को अतिरिक्त सत्र अदालत के स्थान को अधिक सुरक्षित न्यायिक परिसर में स्थानांतरित कर दिया। मुख्य आयुक्त कार्यालय इस्लामाबाद ने एक अधिसूचना जारी कर जी-11 स्थित कोर्ट नंबर 1 न्यायिक परिसर को इमरान के खिलाफ जिला चुनाव आयुक्त द्वारा दायर मामले की सुनवाई के लिए स्थल घोषित किया।

Also Read: Pakistan: अदालत ने कहा- अगर गिरफ्तारी से बचना चाहते हैं इमरान खान तो कोर्ट में खुद करें सरेंडर

क्या है तोशाखाना मामला

गौरतलब है कि इमरान खान पर इन दिनों तोशाखाना मामले की वजह से संकट के बादल छाए हुए हैं। इमरान खान पर तोहफों में धांधली का आरोप लगा है। साल 2018 में देश के पीएम के तौर पर उन्हें यूरोप और खासकर अरब देशों की यात्रा के दौरान बहुत से कीमती तोहफे मिले थे। कथित तौर पर बहुत से गिफ्ट्स को इमरान ने डिक्लेयर ही नहीं किया, जबकि कई तोहफों को असल के काफी कम कीमत पर खरीद लिया और बाहर जाकर बड़ी कीमत पर बेच दिया।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )