पाकिस्तान (Pakistan) की लाहौर पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) और उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के करीब एक दर्जन नेताओं पर तोड़फोड़, सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने को लेकर कड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने पदच्युत प्रधानमंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में सुनवाई के दौरान अदालत परिसर के बाहर हंगामा करने में शामिल होने के आरोप में आतंकवाद निरोधक कानून की विभिन्न धाराओं के तहत रविवार को मामला दर्ज किया है. खान तोशाखाना मामले की बहुप्रतिक्षित सुनवाई में पेश होने के लिए लाहौर से इस्लामाबाद आए थे और उस दौरान इस्लामाबाद न्यायिक परिसर के बाहर उनके समर्थकों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प हुई थी. अब इमरान खान की पार्टी ने पुलिस पर घर में चोरी का आरोप लगाते हुए एक्शन लेने की बात कही है.
दरअसल, आज 19 मार्च को पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के नेता फवाद चौधरी ने एक मीटिंग बुलाई, जहां उन्होंने पुलिस बल की ओर से लाहौर स्थित घर में तोड़फोड़ और निर्दोष लोगों को प्रताड़ित करने के आरोप में केस करने का फैसला लिया है. PTI नेता ने पुलिस बल पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने लाहौर हाईकोर्ट के फैसले की धज्जियां उड़ाई.
‘पुलिस ने चोरी की, यहां तक कि जूस की पेटी तक उठा ले गए’
फवाद चौधरी ने मीटिंग के दौरान कहा, पुलिस इमरान खान के आवास में घुस गई. हर नियम को तोड़ दिया. उन्होंने चोरी की यहां तक कि जूस की पेटी तक उठा ले गए. पुलिस ने निर्दोष लोगों को प्रताड़ित किया. ये सभी घटनाएं पाकिस्तान में चल रहे संवैधानिक संकट की ओर इशारा करती हैं. उन्होंने कोर्ट के आदेशों का अवहेलना की है.
बता दें कि पुलिस ने 38 प्रदर्शनकारियों को कोर्ट परिसर में तोड़फोड़ और राज्य संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में हिरासत में लिया गया है. एफआईआर के मुताबिक, इमरान खान अपने समर्थकों के साथ दोपहर 3.30 बजे जी-11 कोर्ट परिसर पहुंचे थे. इमरान खान के साथ आई भीड़ ने इस्लामाबाद पुलिस पर पथराव किया था.
कोर्ट का गेट तोड़ा और गाड़ियों में लगाई आग
रिपोर्ट के अनुसार, इमरान की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गेट तोड़कर कोर्ट परिसर में घुसने का प्रयास किया. अदालत परिसर को चारों तरफ से घेर लिया. एफआईआर में ये भी कहा गया है कि इमरान समर्थकों ने पुलिसकर्मियों को घेरकर उनपर हमला किया. उन्होंने सेक्टर जी-11 में मौजूद पुलिस चौकी को भी आग लगा दी.
एफआईआर के मुताबिक, सरकारी गाड़ी से 9 एमएम की पिस्टल, ऑफिशियल वायरलेस सेट और 20,000 पाकिस्तानी रुपये चोरी हो गए. 8 दंगा-रोधी किट भी छीन ली गईं. 2 सरकारी गाड़ियों और 7 मोटरसाइकिलों को जला दिया. प्रदर्शनकारियों ने कोर्ट परिसर के बाहर 16 गाड़ियों और 4 बाइकों को डंडे और पत्थरों से तोड़ दिया.
Also Read: इमरान खान के घर से 5 AK-47 और सैकड़ों गोलियां बरामद, पूर्व पीएम की गिरफ्तारी पर पाकिस्तान में गदर
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )