भारत दौरे पर आएंगे पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो, SCO की बैठक में लेंगे हिस्सा

पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) ने एक महत्वपूर्ण निर्णय के तहत अगले महीने भारत (India) में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में भाग लेने का फैसला किया है। यह दो परमाणु-संचालित पड़ोसियों के बीच संबंधों को सामान्य बनाने की दिशा में पहला कदम हो सकता है।

गुरुवार को इस्लामाबाद के विदेश कार्यालय की ब्रीफिंग में इसकी घोषणा की गई, जहां विदेश मामलों की मंत्री (एमओएफए) के प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने औपचारिक रूप से घोषणा की कि बिलावल एससीओ के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए 4-5 मई तक गोवा की यात्रा करेंगे।

Also Read: चीन को पछाड़ कर भारत बना सबसे अधिक आबादी वाला देश, अब 142.86 करोड़ हुई देश की जनसंख्या

उन्होंने कहा कि बिलावल भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के निमंत्रण पर बैठक में शामिल होंगे। बलूच ने कहा कि बैठक में हमारी भागीदारी एससीओ चार्टर और प्रक्रियाओं के प्रति पाकिस्तान की प्रतिबद्धता और पाकिस्तान द्वारा अपनी विदेश नीति की प्राथमिकताओं में क्षेत्र को दिए जाने वाले महत्व को दर्शाती है। एससीओ के लिए हमारी लॉन्ग-टर्म प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान एससीओ की बैठकों में भाग लेना जारी रखता है।

गुरुवार का विकास ऐसे समय में आया है जब 2019 में बालाकोट हवाई हमले के बाद दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध रुक गए थे। इस यात्रा का अत्यधिक महत्व इसलिए भी है क्योंकि बिलावल लगभग 12 वर्षों के अंतराल के बाद भारत आने वाले पहले विदेश मंत्री होंगे। जुलाई 2011 में भारत की यात्रा करने वाली अंतिम विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार थीं।

Also Read: ‘भूखे मरने से मिलेंगे जीसस’, पादरी ने किया ऐसा ब्रेनवॉश, 4 की मौत, 11 लोग घर में तड़पते मिले

जनवरी में भारत ने एससीओ के अन्य सभी सदस्य देशों के साथ पाकिस्तान के विदेश मंत्री को बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया था। भारत द्वारा निमंत्रण दिए जाने के बाद से पाकिस्तान का विदेश कार्यालय इस मामले पर विचार-विमर्श कर रहा है कि वह निमंत्रण का जवाब कैसे दे। राजनयिक सूत्रों ने कहा कि इस बात पर चर्चा हुई कि बिलावल को निमंत्रण से इनकार नहीं करना चाहिए बल्कि भारत की यात्रा करने के बजाय वीडियो लिंक के माध्यम से बैठक में भाग लेना चाहिए।

हालांकि, बैठक के लिए गोवा की यात्रा करने के निर्णय के साथ, कई लोग इसे एससीओ के दो महत्वपूर्ण सदस्यों और क्षेत्र के प्रमुख भूमिका निभाने वाले खिलाड़ियों के बीच जुड़ाव और तनावपूर्ण संबंधों के सामान्यीकरण की दिशा में सकारात्मक प्रगति की आशा के रूप में देखते हैं।

Also Read: तालिबान का नया फरमान जारी- नहीं खेल सकते वीडियो गेम, म्यूजिक और विदेशी फिल्मों पर भी बैन

इसके अलावा, गोवा में बैठक में भाग लेने के निमंत्रण पर पाकिस्तान की सकारात्मक सहमति के साथ, सुरक्षा पर एससीओ की बाद की बैठक भी लाइन में है, जिसका निमंत्रण भारत द्वारा पाकिस्तान को भी दिया गया है। लेकिन फिलहाल यह अनिश्चित है कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ भारत की यात्रा करेंगे या वस्तुत: पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करेंगे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )