पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने कहा कि जेल (Prison) में धीमा जहर (Slow Poison) देकर उनकी जान लेने का एक और प्रयास किया जा सकता है, क्योंकि उन्होंने देश छोड़ने से इंकार कर दिया है।
एक्स पर साझा किया संदेश
इमरान खान के परिजनों की ओर से शुक्रवार यानी आज एक्स पर उनकी तरफ से एक संदेश साझा किया गया है, जिसमें कहा गया कि मैं अपना देश छोड़ने के लिए तैयार नहीं होऊंगा, इसलिए एक खतरा है कि वे मेरे जेल में रहने के दौरान मेरी जान लेने का एक और प्रयास करेंगे। ऐसा प्रयास धीमे जहर के माध्यम से भी हो सकता है।
Also Read: इजरायल-हमास युद्ध में सऊदी अरब के प्रिंस ने दोनों को ठहराया गलत, भारत जैसा बनने की दी नसीहत
बता दें कि इमरान खान साइफर मामले में रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के प्रमुख ने कहा कि फिलहाल अभी मैं शारीरिक रूप से फिट हूं, मुझे पता चल ही जाएगा कि क्या मेरा शरीर कमजोरी से बदलाव का अनुभव कर रहा है। हालांकि, वे पहले ही मेरी जान लेने के दो सार्वजनिक प्रयास कर चुके हैं।
इमरान खान ने यह दावा ऐसे समय में किया है, जब पाकिस्तान की एक कोर्ट ने गोपनीय राजनयिक केबल (साइफर) लीक मामले में जमानत और पहली प्राथमिकी रद्द करने की मांग वाली उनकी याचिकाओं को खारिज कर दिया है। वॉशिंगटन में पाकिस्तान के दूतावास द्वारा भेजे गए एक गोपनीय राजनयकि केबल को लीक करने के मामले पिछले साल मार्च में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद अगस्त में उन्हें गिरफ्तार किया गया था।