पाकिस्तान के पॉपुलर टीवी होस्ट और सांसद आमिर लियाकत (Pakistan TV host and MP Aamir Liaquat) का शव कब्र से निकाला जाएगा. जब से ये खबर सामने आई है, तब से पाकिस्तान समेत दुनियाभर में इस बात की चर्चा हो रही है. गौरतलब है कि आमिर लियाकत का चेहरा कॉमेडी के कई मीम्स में भी इस्तेमाल होता था, इसलिए वह दुनियाभर में पहचाने जाते थे. आमिर का शव कब्र से निकालने की वजह पाकिस्तान की एक अदालत का आदेश है, जिसमें ये कहा गया है कि आमिर का पोस्टमार्टम कराया जाए. ऐसा इसलिए भी किया जा रहा है क्योंकि आमिर की मौत पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.
बता दें कि अब्दुल अहद नाम के एक शख्स की याचिका पर पाक अदालत ने ये आदेश दिया है. अब्दुल का कहना था कि आमिर की मौत की वजह जानने के लिए उनका पोस्टमार्टम होना चाहिए. हालांकि अदालत के इस फैसले की पाकिस्तान में काफी आलोचना हो रही है और इसका विरोध भी हो रहा है.
परिवार वाले नहीं चाहते पोस्टमॉर्टम
पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज इस फैसले का विरोध कर रहे हैं. वहीं, पब्लिक प्रॉसिक्यूटर का कहना था कि लियाकत के परिवार वाले उनका शव का पोस्टमार्टम नहीं चाहते हैं. उन्हें किसी भी गड़बड़ी का संदेह नहीं है. हालांकि, कराची सिटी कोर्ट में न्यायिक मजिस्ट्रेट वजीर हुसैन मेमन ने पोस्टमॉर्टम करने के हक में फैसला सुनाया.
आमिर लियाकत की 11 दिन पहले कराची में मौत हो गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लियाकत को सुबह सुबह बेचैनी महसूस हुई. दर्द से चिल्लाने की आवाज सुनकर नौकर कमरे में गया, लेकिन दरवाजा बंद था. कोई जवाब न मिलने पर नौकर को दरवाजा तोड़ना पड़ा. अब कार्डियक अरेस्ट को आमिर की मौत की वजह माना जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से वह डिप्रेशन से भी जूझ रहे थे.
विवादों से रहा गहरा नाता
आमिर लियाकत हुसैन का पूरा जीवन विवादों से भरा रहा है. उन पर ड्रग्स लेने से लेकर पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के खिलाफ नफरत फैलाने तक के आरोप लगे. उनका न्यूड वीडियो भी वायरल हुआ. कुछ दिन पहले ही 50 साल के आमिर की तीसरी पत्नी 18 साल की दानिया शाह ने तलाक की अर्जी दाखिल की थी. दानिया ने एक इंटरव्यू में कहा था- आमिर से शादी का मेरा फैसला बेहद गलत था. वो ड्रग एडिक्ट और शराबी हैं.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )