यूपी: बदमाशों का पीछा कर रही पुलिस टीम के साथ बाद हादसा, दारोगा समेत 5 घायल

यूपी के प्रयागराज जिले में प्रतापगढ़ जिले की पुलिस टीम के साथ एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे में दारोगा समेत चार पुलिसकर्मी और एक बोलेरो वाहन का निजी चालक जख्‍मी हुए। दरअसल, पुलिस टीम बदमाशों का पीछा कर रही थी। इसी दौरान अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कौडिहार ले जाया गया। जहां पर सभी घायलों का का उपचार किया गया।


ऐसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा कोतवाली क्षेत्र के पुराना कुंडा निवासी प्रेमचंद उर्फ कल्लू केसरवानी का ट्रैक्टर घर के सामने शुक्रवार की रात मिट्टी लाकर घर के सामने खड़ा था। शनिवार भोर में करीब चार बजे सफेद बोलेरो सवार बदमाश ट्रैक्टर चोरी कर भाग गए। इसी बीच कल्लू की नींद खुली तो वह ट्रैक्टर गायब देखा तो कुंडा कोतवाली पहुंचा। उसी समय रात गश्‍त कर कोतवाली पहुंचे एसआइ उमेश सिंह भी अपने हमराहियों के साथ पहुंचे। चोरी की शिकायत पर एसआइ उमेश सिंह और हमराही ट्रैक्टर की खोज में निकल पड़े।


चोरी कर ट्रैक्टर ट्राली ले जा रहा बदमाश तिरोड़ी मोड़ होते नहर पटरी पकड़कर प्रयागराज-लखनऊ हाईवे की तरफ जा रहा था। पुलिस की गाड़ी आती देख बदमाश ट्रैक्टर भगाने के चक्कर में घबरा गया। इस दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया। इसके बाद बदमाश ट्रैक्टर को छोड़ कर सामने चल रही बोलेरो से प्रयागराज की तरफ भागने लगे। इस पर पुलिस बोलेरो से भाग रहे चोरों का पीछा किया। साथ ही कंट्रोल रूम के माध्यम से जनपद प्रयागराज को भी सूचित किया। 


हादसे में कई पुलिसकर्मी घायल

सूचना पर प्रयागराज की पुलिस ने घेराबंदी की। लालगोपालगंज टोल टैक्स के एक किलोमीटर पहले कानपुर-वाराणसी हाईवे वाले संपर्क मार्ग पर कमालापुर गांव में बदमाशों का पीछा कर रही कुंडा कोतवाली की बोलेरो से उड़ रही धूल के कारण अचानक अनियंत्रित हो गई। इसके बाद बोलेरो नीम के पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एसआइ उमेश प्रताप सिंह, मुख्य आरक्षी लखनलाल, आरक्षी राम लखन यादव, होमगार्ड नंद लाल यादव तथा प्राइवेट चालक विजय पटेल घायल हो गए। उनको घायल कांस्टेबल लखन लाल सिपाही राम लखन व प्राइवेट चालक का इलाज कराने के बाद उन्हें पुलिस कोतवाली कुंडा लेकर लौट गई।


Also Read: कानपुर में उमर गौतम के निशाने पर थे 50 से ज्यादा गरीब व मजबूर लोग, धर्मांतरण हो पाता उससे पहले ही ATS ने कर किया पर्दाफाश


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )