UP में 5G नेटवर्क ट्रॉयल से मौत की उड़ाई अफवाह, तो होगी सख़्त कार्रवाई: ADG L&O

जहां एक तरफ देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है, ऐसे में सोशल मीडिया पर भी अफवाहों का दौर जारी है। दरअसल, सोशल मीडिया पर ये अफवाह चल रही है कि 5 जी टेस्टिंग की वजह से लोगों की मौतों में इजाफा हो रहा है। ऐसे में कई लोग टेस्टिंग के लिए लगाए गए टावरों को उखाड़ने की बात कर रहे हैं। इन्हीं सबको देखते हुए यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने ऐसे लोगों को चिन्हित करके उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एडीजी ने साफ तौर पर कहा है कि अफवाह फैलाने वालों को माफी नहीं मिलेगी।


अफवाहों पर सख्त एडीजी

जानकारी के मुताबिक, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने एक पत्र जारी करके ये आदेश दिए हैं कि 5जी टेस्टिंग के खिलाफ अफवाह उड़ाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। लेटर में ये भी लिखा है कि यूपी के फतेहपुर, सिद्धार्थ नगर, गोरखपुर ,सुल्तानपुर के कुछ गांवों में भी 5G टावर टेस्टिंग से लोगों की मौत की खबरें फैलाई जा रही हैं और लोगों से अपील की जा रही है कि 5G टावर को बंद कराएं उसे उखाड़ फेंके। 


प्रशासन के अफसरों को दिए निर्देश

बता दें कि एडीजी के निर्देश के मुताबिक सभी जिला कप्तानों को एलआईयू और इंटेलिजेंस को सक्रिय करते हुए सोशल मीडिया पर सतर्क नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही ऐसी सूचनाओं के प्रचार-प्रसार पर रोक के साथ ही ऐसी सूचनाओं को फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। बड़ी बात ये है कि इन अफवाहों के बारे में कई ऑडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, इन सबके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।


Also read: नोएडा: मार्च से अब तक 230 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, ठीक होने के बाद कर रहे प्लाज्मा डोनेट


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )