महराजगंज: छुट्टी न मिलने से तनाव में था सिपाही, पी लिया जहर

छुट्टी न मिलने पर पुलिसकर्मियों में तनाव की समस्या को खत्म करने के उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) विभाग चाहे लाख दावे कर ले लेकिन पुलिस कर्मियों की दिक्कतों को निवारण अभी तक नहीं हो पाया. विभाग में आवश्यकता के मुताबिक पुलिस बल की कमी को कहिए या आला अफसरों की मनमानी कुल मिलाकर यूपी पुलिस में छुट्टी न मिलने पर तनाव और उसके बात सुसाइड (Suicide) जैसे कदम उठाना आम बात हो गयी है. ताजा मामला सीएम योगी के गृह जनपद गोरखपुर से सटे महराजगंज (Maharajganj) से आ रहा है. जहां एक सिपाही (Constable) को छुट्टी नहीं मिली तो उसने तनाव में आकर जहर पी लिया. आनन-फानन में सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया, अब खतरे से बाहर जा रहा है.


Also Read: वाराणसी: बदमाश को पकड़ने गई पुलिस टीम को पेड़ से बांधकर पीटा, थाना प्रभारी का फूटा सिर, कई पुलिसकर्मी घायल, VIDEO


आला अधिकारियों ने साधी चुप्पी

जानकारी के मुताबिक निचलौल तहसील क्षेत्र के एक थाने में तैनात सिपाही दिवाली की छुट्टी पर घर जाना चाहता था. छुट्टी के लिए उसने पहले से आवेदन कर रखा था, लेकिन ऐन वक्त पर उसकी छुट्टी कैंसिल हो गई. छुट्टी नहीं मिलने से वह मानसिक रूप से काफी परेशान था. सोमवार की शाम को सिपाही ने कीटनाशक दवाई पी ली. कीटनाशक पीने के बाद सिपाही की हालत बिगड़ गई. पूरे थाने में हड़कंप मच गया. आनन फानन में सिपाही को अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने सिपाही का इलाज शुरू किया. काफी मशक्कत के बाद सिपाही के शरीर से कीटनाशक का प्रभाव कम किया गया. हालांकि, विभागीय उच्चाधिकारी इस पूरे मामले में चुप्पी साधे हुए हैं, कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है.


Also Read: कुशीनगर: पशु तस्‍करों ने पुलिस टीम पर बोला हमला, जमकर बरसाए पत्थर, चार महिलाओं सहित आधा दर्जन हिरासत में


इलाज में निकली शरीर में जहर पीने की बात

अस्पताल पर इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात चिकित्सक ने बताया कि सोमवार की शाम को एक सिपाही को कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा इलाज करने के लिए अस्पताल लाया गया. जिस दौरान सिपाही की हालत बिगड़ती जा रही थी. जिसकी इलाज करने से पता चला कि सिपाही कीटनाशक पदार्थ का सेवन किया है. वहीं आला अधिकारियों का कहना है कि कीटनाशक खाने का कोई मामला नहीं है. सिपाही की अचानक तबियत बिगड़ने लगी. जिसे देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. अब सिपाही बिल्कुल ठीक है.


Also Read: यूपी: तनाव के चलते सिपाही ने सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर की आत्महत्या, मचा हड़कंप


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )