मेरठ: कोरोना संक्रमित सिपाही मदद के लिए लगाती रही गुहार, कई घंटे नहीं आई एम्बुलेंस

यूपी पुलिस के जवान इस संकट की घड़ी में जी जान से लोगों की सुरक्षा में लगे हैं, लेकिन कई जगह उन्हीं की सुरक्षा को ताक पर रखा जा रहा है। मामला मेरठ जिले का है, जहां एक संक्रमित महिला सिपाही को लेने के लिए घंटों तक एंबुलेंस नहीं अाई। जबकि विभाग के लोग लगातार एंबुलेंस को बुला रहे थे। जब मामला सीएमओ के संज्ञान में आया तब जाकर महिला सिपाही अस्पताल पहुंची।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, यूपी पुलिस के जवान इस समय कोरोना वॉरियर्स बनकर लोगों की सुरक्षा कर रहे हैं। ऐसे में कई पुलिसकर्मी खुद भी संक्रमित पाए जा रहे हैं। मामला मेरठ का है, जहां लिसाड़ी गेट थाने में तैनात महिला कांस्टेबल पुलिस लाइन में रहती है। बुधवार रात उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। नियम अनुसार, रात की रिपोर्ट में जो मरीज पॉजिटिव आते हैं, उन्हें अगले दिन सुबह एंबुलेंस जाकर अस्पताल ले जाती है।


Also Read: ट्विटर पर महिला के लिए लिखीं घटिया बातें, चंद्रशेखर रावण पर कार्रवाई के लिए महिला आयोग ने DGP को लिखा पत्र


एसएसपी ने सीएमओ को लगाया फोन

अगले दिन दोपहर हो गई लेकिन महिला सिपाही को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं अाई। ऐसे में पुलिस लाइन के अफसरों ने कई बार फोन किए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जब ये मामला एसएसपी के संज्ञान में आया तब उन्होंने सीएमओ से इस बारे में बात की। इसके बाद कहीं जाकर एंबुलेंस अाई और महिला सिपाही को लेकर गई।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )